ETV Bharat / state

बलरामपुर: मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर - बलरामपुर में मछली पकड़ने पर लड़ाई

बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में तालाब से मछली मारने के दौरान दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी पक्ष पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:00 PM IST

बलरामपुर: जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में तालाब से मछली मारने के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं मामले को लेकर उतरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले की है. यहां तालाब में मछलियों की देखरेख करने गए युवक को कुछ लोग मछली मारते दिखाई दिए, जब युवक ने उसका विरोध किया तो दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की शिकायत लेकर जब युवक आर्यन के साथ उसका पिता छांगुर दूसरे पक्ष के घर गया, तो करीब दर्जन भर लोगों ने दोनों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. बाप-बेटे दोनों जान बचाकर एक घर में घुस गए, लेकिन दबंगों ने वहां जाकर भी उनकी फिर से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ.

पुलिस के पहुंचते ही दबंग फरार
घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दबंग भाग खड़े हुए. दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने पीड़ित छांगुर की शिकायत पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित छांगुर ने बताया कि मारपीट के बाद लोगों ने ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें पीड़ित और उसके अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं. पीड़ित छांगुर का दांत टूट गया है और उसके हाथ में भी फैक्चर हुआ है. पीड़ित को आरोपी पक्ष ने उतरौला पुलिस से जान पहचान का रौब दिखाकर बुरी तरह से पीटा है.

आरोपी पक्ष पर मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि उतरौला थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक अपने तालाब से मछली मार रहा था. तभी कुछ अन्य युवक और वहां पर मछली मारते दिखाई दिए तो उसने इसका विरोध किया. इसी पर उनके बीच मारपीट हो गई. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना में दो-तीन लोगों को आंशिक रूप से चोटें आई हैं, जिनका इलाज कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. उतरौला पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बलरामपुर: जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में तालाब से मछली मारने के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं मामले को लेकर उतरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले की है. यहां तालाब में मछलियों की देखरेख करने गए युवक को कुछ लोग मछली मारते दिखाई दिए, जब युवक ने उसका विरोध किया तो दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की शिकायत लेकर जब युवक आर्यन के साथ उसका पिता छांगुर दूसरे पक्ष के घर गया, तो करीब दर्जन भर लोगों ने दोनों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. बाप-बेटे दोनों जान बचाकर एक घर में घुस गए, लेकिन दबंगों ने वहां जाकर भी उनकी फिर से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ.

पुलिस के पहुंचते ही दबंग फरार
घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दबंग भाग खड़े हुए. दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने पीड़ित छांगुर की शिकायत पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित छांगुर ने बताया कि मारपीट के बाद लोगों ने ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें पीड़ित और उसके अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं. पीड़ित छांगुर का दांत टूट गया है और उसके हाथ में भी फैक्चर हुआ है. पीड़ित को आरोपी पक्ष ने उतरौला पुलिस से जान पहचान का रौब दिखाकर बुरी तरह से पीटा है.

आरोपी पक्ष पर मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि उतरौला थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक अपने तालाब से मछली मार रहा था. तभी कुछ अन्य युवक और वहां पर मछली मारते दिखाई दिए तो उसने इसका विरोध किया. इसी पर उनके बीच मारपीट हो गई. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना में दो-तीन लोगों को आंशिक रूप से चोटें आई हैं, जिनका इलाज कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. उतरौला पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.