बलरामपुर : मकर संक्रांति के मौके पर शक्ति पीठ मंदिर देवीपाटन में स्थापित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हुए मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन किए.
गुरुवार को सूर्य के उत्तरायण होते ही शुभ मुहूर्त में सर्वप्रथम मंदिर के मुख्य पुजारी अमरेन्द्र नाथ योगी ने विधि-विधान से पूजन कर गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. मुख्य पुजारी की तरफ से खिचड़ी पूजन के बाद दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी खिचड़ी चढ़ाई. स्थानीय किसानों के परिवारों ने नई उपज भी खिचड़ी के साथ-साथ चढ़ाई. स्थानीय प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे.
हजार वर्षों से चली आ रही परंपरा
मंदिर के पुरोहित मातेश्वरी त्रिपाठी ने बताया कि मकर सक्रांति पर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा हजारों वर्षों से चली आ रही है. खिचड़ी चढ़ाने को लेकर अनेक मान्यताएं हैं. उपजिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि मंदिर पर पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए. शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में स्थापित गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
उल्लेखनीय है कि 51 शक्ति पीठों में शुमार शक्ति पीठ देवीपाटन पीठ की स्थापना महायोगी गुरु गोरक्षनाथ ने की थी. शक्ति पीठ पर मां पाटेश्वरी के साथ ही महायोगी द्वारा स्थापित अखंड धून का पूजन श्रद्धालु करते हैं.