बलरामपुरः तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में देवीपाटन को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ता जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रीय संगठन शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के नाम पर जिला बनाने की मांग बीते कई सालों से कर रहे हैं. देवीपाटन को जिला बनाने और मंडल मुख्यालय देवीपाटन में वापस किए जाने की मांग की जा रही है. तुलसीपुर में अधिवक्ता संघ, व्यापार मंडल और स्थानीय समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से देवीपाटन जिला बनाओ एवं मंडल वापसी संघर्ष समिति की गठन की गई है.
बैठक में बनाई गई रणनीति
सोमवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम जी आर्य केे अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने राम जानकी मंदिर में बैठक की. जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर अगली रणनीति बनाई गई. अध्यक्ष राम जी आर्य ने बताया कि देवीपाटन के नाम पर ही बलरामपुर की पहचान है. शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के नाते विश्व पटल पर बलरामपुर को जाना जाता है. देवीपाटन के नाम पर ही मंडल का नाम देवीपाटन मंडल है. लेकिन मंडल मुख्यालय देवीपाटन के बजाए गोंडा कर दिया गया था.
संघर्ष समिति का गठन
महामंत्री रूप चंद गुप्ता ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए देवीपाटन जिला बनाओ एवं मंडल वापसी संघर्ष समिति का गठन किया गया है. संगठन की रणनीति के तहत शीघ्र ही प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर के माध्यम से शासन तक मांगों को पहुंचाया जाएगा.
देवीपाटन को जिला बनाने की मांग तेज
आपको बता दें शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए तत्कालीन प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार ने देवीपाटन के नाम पर देवीपाटन मंडल बनाया था. तभी से देवीपाटन को जिला बनाने की मांग लोगों में मुखर होने लगी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के बाद से ही क्षेत्र में देवीपाटन को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है.