बलरामपुर: जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला का शव सोमवार को गन्ने के खेत में पड़ा मिला. महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. महिला दो दिन पहले मवेशियों के लिए खेत में चारा काटने गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रोवारी लखाही निवासी फातिमा बानो (55) मनरेगा के तहत गांव में स्थित गोशाला के लिए 22 दिसंबर को खेत से चारा काटने गई थी. रविवार रात तक वापस न आने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने गौरा चौराहा थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. सोमवार को गांव के कुछ लोग जब खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें शव पड़ा दिखाई दिया. उसका गला रेता हुआ था. हत्यारे में मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया था, ताकि आवाज बाहर न निकल सके. शव मिलने पर परिवार वालों को सूचना दी गई.
परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शव फातिमा का था. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. शव मिलने की जानकारी गौरा चौराहा थाने को दी गई. सीओ दरवेश कुमार गौरा चौराहा थानाध्यक्ष सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ दरवेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण टिप्पणीः शादी से इंकार करना, खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं
यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से लव मैरिज तोड़ युवक ने किया धर्म परिवर्तन, बोला- मैं मुसलमान हूं