ETV Bharat / state

बलरामपुर में हमले के विरोध में ग्रामीणों ने तोड़ी थी तेंदुए की टांग, अब मुकदमा दर्ज

उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवां वन्य जीव प्रभाग के जनकपुर रेंज के बसंतपुर गांव में कुछ दिन पहले तेंदुए ने हमला करके पांच लोगों को घायल कर दिया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए की टांग तोड़ दी थी. वन विभाग ने तेंदुए का इलाज कराकर उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया है. साथ ही हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:46 PM IST

बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवां वन्य जीव प्रभाग के जनकपुर रेंज के बसंतपुर गांव में कुछ दिन पहले तेंदुए ने हमला करके पांच लोगों को घायल कर दिया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों तेंदुए को घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था. मामले में रविवार को तेंदुए पर हमला कर घायल करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ जरवा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

घायल तेंदुआ हुआ स्वस्थ
घायल तेंदुआ हुआ स्वस्थ

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी डीएफओ डॉ. सेम मारन एम ने बताया कि बसंतपुर गांव में तेंदुए ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमलाकर तेंदुए को घायल कर दिया था. वन विभाग की टीम ने काफी तलाश के बाद कवही नाले के पास घायल अवस्था में तेंदुए को पकड़ा था. तेंदुए के अगले दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही थी. घायल तेंदुए को रेंज पर लाकर उसका इलाज किया गया. बाद में वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

डीएफओ ने बताया कि घायल तेंदुए का इलाज कराया गया और उसके स्वस्थ हो जाने के बाद शनिवार को उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने पर उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है. डीएफओ ने जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वन्य जीवों के दिखाई देने पर उनके साथ छेड़छाड़ न करें और वन विभाग को इसकी सूचना अवश्य दें.

ये भी पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमिका की चापड़ से गला रेतकर कर दी हत्या, फिर आशिक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवां वन्य जीव प्रभाग के जनकपुर रेंज के बसंतपुर गांव में कुछ दिन पहले तेंदुए ने हमला करके पांच लोगों को घायल कर दिया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों तेंदुए को घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था. मामले में रविवार को तेंदुए पर हमला कर घायल करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ जरवा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

घायल तेंदुआ हुआ स्वस्थ
घायल तेंदुआ हुआ स्वस्थ

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी डीएफओ डॉ. सेम मारन एम ने बताया कि बसंतपुर गांव में तेंदुए ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमलाकर तेंदुए को घायल कर दिया था. वन विभाग की टीम ने काफी तलाश के बाद कवही नाले के पास घायल अवस्था में तेंदुए को पकड़ा था. तेंदुए के अगले दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही थी. घायल तेंदुए को रेंज पर लाकर उसका इलाज किया गया. बाद में वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

डीएफओ ने बताया कि घायल तेंदुए का इलाज कराया गया और उसके स्वस्थ हो जाने के बाद शनिवार को उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने पर उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है. डीएफओ ने जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वन्य जीवों के दिखाई देने पर उनके साथ छेड़छाड़ न करें और वन विभाग को इसकी सूचना अवश्य दें.

ये भी पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमिका की चापड़ से गला रेतकर कर दी हत्या, फिर आशिक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.