ETV Bharat / state

संभल हिंसा; अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात - SAMBHAL VIOLENCE

संभल हिंसा
संभल हिंसा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 6:57 PM IST

संभल: पुलिस ने 24 नवंबर की हिंसा में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए कारतूस और रबर प्लेट बरामद की है. 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के जिला कोर्ट के आदेश के बाद संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम यानी 29 नवंबत तक के लिए इसे बंद रखने का ही फैसला लिया है. चूंकि 29 नवंबर को ही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है. मस्जिद और जिला कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी दिन जुमे की नमाज भी है. इसलिए भी पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. वहीं, स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को खुलेंगे कि नहीं, अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है. पुलिस अब तक 3 महिलाओं समेत 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही 21 आरोपियों के फोटो भी पुलिस ने जारी किए हैं. उपद्रवियों के पत्थरबाजी करने का CCTV फुटेज पहले ही सामने आ चुका है. एक दिन पहले कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा था कि वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. अब तक 100 आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है. बवाल में दूसरे जिलों के लोगों के भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है.

LIVE FEED

10:01 PM, 28 Nov 2024 (IST)

कोई पत्थर फेंकेगा तो पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगीः मंडलायुक्त

संभलः मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. 24 नवंबर को हुई घटना को लेकर अलग अलग तरीके से काम किया जा रहा है, जरुरी फोर्स उपलब्ध है. संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध है. मुस्लिम लोगों से आश्वासन मिला है कि शांतिपूर्वक नमाज अदा की जाएगी, बाहरी ताकतों पर निगरानी रखी जाएगी. मंडल आयुक्त ने बताया कि एक RAF, 13 कंपनी PAC, 16 कंपनी बाहर की फोर्स और स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात है. सामान्य और विश्वास बहाली होने तक पुलिस फोर्स रहेगी, जिला अदालत और धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. जितना भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है, उसी के आधार पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है. हर आने जाने वाले का आधार कार्ड आदि चेक किए जाएंगे.

मंडलायुक्त ने मृतकों के परिजनों के आरोप पर कहा कि वह साक्ष्य उपलब्ध कराएं. अगर किसी पुलिसकर्मी की गोली से मौत हुई है तो उस पर भी कारवाई की जाएगी. SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. चारों मृतक युवक के परिजनों की ओर से अज्ञात में FIR दर्ज़ कराई गई है. पूरे बवाल में प्रशासनिक विफलता कुछ नहीं थी. प्रशासन को इनपुट मिला था, उसी के आधार पर जल्दी कंट्रोल पा लिया गया.

मंडलायुक्त ने हिंसा करने वाले एक टारगेट के साथ वारदात को अंजाम देने आए थे. मस्जिद पर पत्थर फेंकना कहां तक जायज़ था. मस्जिद में घुसने के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए जाने का भी उन्होंने खंडन किया. संभल हिंसा में पत्थर बाजी करने वाली महिलाओं और बच्चों का माइंड वाश करने पर भी काम किया जाएगा. आगे से इस तरह की घटना ना हो, उस पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाले के ऊपर पत्थर फेंकेगा तो पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगी. पुलिस को ही अधिकार दिए गए हैं और वह उसी के हिसाब से काम करेगी.

6:54 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल हिंसा में युवक हुए शहीद, परिजनों से मिलने जाएंगेः मौलाना तौकीर रजा

बरेलीःआईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने संभल में हुई हिंसा को पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दंगे में मारे गए युवक शहीद हुए हैं. मुसलमान होने की वजह से उनको मारा गया है और इस्लाम के नाम पर उनका कत्ल किया गया है. जुम्मे की नमाज के बाद संभल जाएंगे और मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ है. और वह शहीद हैं मैं उनके घर जाना चाहता हूं उनके परिवार से मिलना चाहता हूं. पुलिस और प्रशासन ने और अदालत ने साजिश रच के इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक सर्वे हो चुका था, जो अदालत से फैसला आया, वह सरासर कानून के खिलाफ था. इसके बावजूद संभल के मुसलमान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. मौलाना ने कहा कि दूसरे सर्वे की क्या जरूरत आई और जरूरत थी सर्वे की तो उसके साथ भीड़ क्यों गई, जो गैर सरकारी लोग थे.

पुलिस ने की युवकों की हत्याः पहले सर्वे में वहां मुसलमान ने अपने सब्र का काम किया और दोबारा वहां यह इसीलिए गए थे कि हमें हंगामा करवाना है. धार्मिक नारे बाजी की गई और जो पत्थर वहां पर नजर आ रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है और जो सर्वे टीम के साथ लोग गए थे वह अपने साथ लेकर गए थे. तौकीर रजा ने कहा कि दुनिया वालों ने पुलिस को पत्थर फेंकते और गोली चलाते हुए देखा है. की न्याय व्यवस्था और पुलिस पूरी दुनिया में बदनाम हो रही है. पुलिस की गोली से युवक मरे नहीं है, उनकी हत्या की गई है ताकि देश का माहौल बिगाड़ा जा सके.

अजमेर दरगाह को मंदिर बताकर माहौल बिगाड़ने की कोशिशः अजमेर दरगाह में मंदिर होने की बात को लेकर मौलाना ने कहा कि प्लेसेस ऑफ़ वर्किंग एक्ट की ऐसी याचिका जो भी आती हैं, तो उस याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाना चाहिए. जबकि इसका उल्टा हो रहा है और याचिकाएं कबूल भी की जा रही हैं. मौलाना तौकीर रजा खान कहा कि जो भी प्रधानमंत्री रहा उसकी चादर अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाती रही है. देश ने उसे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह माना है, फिर इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. इसका मतलब है सिर्फ नफरत कैसे फैलाई जाए और मुसलमान को भड़काया जाए.

मौलाना तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा (Photo Credit; ETV Bharat)

6:49 PM, 28 Nov 2024 (IST)

मुस्लिम धर्मगुरुओं और आलाधिकारियों की हुई मीटिंग, शांति की अपील

संभलः हिंसा के बाद कल यानी 29 नवंबर को जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी, डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. वहीं गुरुवार को अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में उलेमाओं के साथ बैठक की. जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन और उलेमाओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. उलेमाओं और धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों में ही नमाज अदा करेंगे. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की. डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि जामा मस्जिद के आसपास वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन संभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है!

संभल में धर्म गुरुओं और पुलिस प्रशासन की हुई बैठक. (Video Credit; ETV Bharat)

6:32 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल में हिंसा सरकार की सुनियोजित साजिश, निष्पक्ष जांच होः अजय राय

आजमगढ़ः जिला मुख्यालय में स्थित नेहरु हॉल में गुरुवार को शिक्षक नेता व MLC रहे स्वर्गीय पंचानन राय की 82वीं जयंती पर स्मृति समारोह में कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में संभल में हिंसा को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की सुनियोजित साजिश थी. जिस प्रकार से टीम के सर्वे के लिए जाते समय नारेबाजी और गालियां दी गई, उकसाया गया तो उसका अंजाम भी आना था.इसलिए सभी लोगों को इसमें चिन्हित कर सही निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए. उपचुनाव में हार के चलते हिंसा का आरोप गलत है. क्योंकि बहराइच में भी तो दंगा हुआ था, वहां तो भाजपा की हार नहीं हुई थी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (Photo Credit; ETV Bharat)

3:33 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल हिंसा में शामिल तीन और लोगों की पुलिस ने की गिरफ्तारी

संभल: बीते 24 नवंबर की हिंसा में पुलिस पर पथराव के साथ ही 9 एमएम के 10 कारतूस, 25 ब्लैंक कारतूस और 25 रबर प्लेट लूट ली गई थी. पुलिस ने इसमें शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शहर के फैजान, मोहम्मद अली, रिहान शामिल हैं. इस तरह संभल हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 31 हो गई है. इसके साथ ही पुलिस ने 7 रबर प्लेट और 3 ब्लैंक कारतूस बरामद कर लिए हैं.

संभल हिंसा में गिरफ्तार आरोपी. (Video Credit; ETV Bharat)

2:02 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल में 28 वीं गिरफ्तारी, विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था वायरल

संभल : 24 नवंबर को पत्थरबाजी के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस उन तत्वों पर भी नजर रख रही है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने फरहत नामक युवक को गिरफ्तार किया है. यह संभल में अब तक की 28वीं गिरफ्तारी है.

11:47 AM, 28 Nov 2024 (IST)

पुलिस पर छत से पथराव करती महिला का वीडियो आया सामने

संभल: बीते 24 नवंबर को संभल में हिंसा का नया वीडियो सामने आया है. जिला प्रशासन ने इसे जारी किया है. इसमें एक महिला अपनी छत से पुलिस पर पथराव करती दिख रही है. पुलिस इसके पहले भी पथराव करने वालों के फुटेज जारी कर चुकी है. अब इन्हीं के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

संभल हिंसा में पथराव का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल: पुलिस ने 24 नवंबर की हिंसा में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए कारतूस और रबर प्लेट बरामद की है. 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के जिला कोर्ट के आदेश के बाद संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम यानी 29 नवंबत तक के लिए इसे बंद रखने का ही फैसला लिया है. चूंकि 29 नवंबर को ही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है. मस्जिद और जिला कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी दिन जुमे की नमाज भी है. इसलिए भी पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. वहीं, स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को खुलेंगे कि नहीं, अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है. पुलिस अब तक 3 महिलाओं समेत 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही 21 आरोपियों के फोटो भी पुलिस ने जारी किए हैं. उपद्रवियों के पत्थरबाजी करने का CCTV फुटेज पहले ही सामने आ चुका है. एक दिन पहले कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा था कि वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. अब तक 100 आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है. बवाल में दूसरे जिलों के लोगों के भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है.

LIVE FEED

10:01 PM, 28 Nov 2024 (IST)

कोई पत्थर फेंकेगा तो पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगीः मंडलायुक्त

संभलः मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. 24 नवंबर को हुई घटना को लेकर अलग अलग तरीके से काम किया जा रहा है, जरुरी फोर्स उपलब्ध है. संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध है. मुस्लिम लोगों से आश्वासन मिला है कि शांतिपूर्वक नमाज अदा की जाएगी, बाहरी ताकतों पर निगरानी रखी जाएगी. मंडल आयुक्त ने बताया कि एक RAF, 13 कंपनी PAC, 16 कंपनी बाहर की फोर्स और स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात है. सामान्य और विश्वास बहाली होने तक पुलिस फोर्स रहेगी, जिला अदालत और धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. जितना भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है, उसी के आधार पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है. हर आने जाने वाले का आधार कार्ड आदि चेक किए जाएंगे.

मंडलायुक्त ने मृतकों के परिजनों के आरोप पर कहा कि वह साक्ष्य उपलब्ध कराएं. अगर किसी पुलिसकर्मी की गोली से मौत हुई है तो उस पर भी कारवाई की जाएगी. SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. चारों मृतक युवक के परिजनों की ओर से अज्ञात में FIR दर्ज़ कराई गई है. पूरे बवाल में प्रशासनिक विफलता कुछ नहीं थी. प्रशासन को इनपुट मिला था, उसी के आधार पर जल्दी कंट्रोल पा लिया गया.

मंडलायुक्त ने हिंसा करने वाले एक टारगेट के साथ वारदात को अंजाम देने आए थे. मस्जिद पर पत्थर फेंकना कहां तक जायज़ था. मस्जिद में घुसने के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए जाने का भी उन्होंने खंडन किया. संभल हिंसा में पत्थर बाजी करने वाली महिलाओं और बच्चों का माइंड वाश करने पर भी काम किया जाएगा. आगे से इस तरह की घटना ना हो, उस पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाले के ऊपर पत्थर फेंकेगा तो पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगी. पुलिस को ही अधिकार दिए गए हैं और वह उसी के हिसाब से काम करेगी.

6:54 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल हिंसा में युवक हुए शहीद, परिजनों से मिलने जाएंगेः मौलाना तौकीर रजा

बरेलीःआईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने संभल में हुई हिंसा को पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दंगे में मारे गए युवक शहीद हुए हैं. मुसलमान होने की वजह से उनको मारा गया है और इस्लाम के नाम पर उनका कत्ल किया गया है. जुम्मे की नमाज के बाद संभल जाएंगे और मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ है. और वह शहीद हैं मैं उनके घर जाना चाहता हूं उनके परिवार से मिलना चाहता हूं. पुलिस और प्रशासन ने और अदालत ने साजिश रच के इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक सर्वे हो चुका था, जो अदालत से फैसला आया, वह सरासर कानून के खिलाफ था. इसके बावजूद संभल के मुसलमान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. मौलाना ने कहा कि दूसरे सर्वे की क्या जरूरत आई और जरूरत थी सर्वे की तो उसके साथ भीड़ क्यों गई, जो गैर सरकारी लोग थे.

पुलिस ने की युवकों की हत्याः पहले सर्वे में वहां मुसलमान ने अपने सब्र का काम किया और दोबारा वहां यह इसीलिए गए थे कि हमें हंगामा करवाना है. धार्मिक नारे बाजी की गई और जो पत्थर वहां पर नजर आ रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है और जो सर्वे टीम के साथ लोग गए थे वह अपने साथ लेकर गए थे. तौकीर रजा ने कहा कि दुनिया वालों ने पुलिस को पत्थर फेंकते और गोली चलाते हुए देखा है. की न्याय व्यवस्था और पुलिस पूरी दुनिया में बदनाम हो रही है. पुलिस की गोली से युवक मरे नहीं है, उनकी हत्या की गई है ताकि देश का माहौल बिगाड़ा जा सके.

अजमेर दरगाह को मंदिर बताकर माहौल बिगाड़ने की कोशिशः अजमेर दरगाह में मंदिर होने की बात को लेकर मौलाना ने कहा कि प्लेसेस ऑफ़ वर्किंग एक्ट की ऐसी याचिका जो भी आती हैं, तो उस याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाना चाहिए. जबकि इसका उल्टा हो रहा है और याचिकाएं कबूल भी की जा रही हैं. मौलाना तौकीर रजा खान कहा कि जो भी प्रधानमंत्री रहा उसकी चादर अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाती रही है. देश ने उसे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह माना है, फिर इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. इसका मतलब है सिर्फ नफरत कैसे फैलाई जाए और मुसलमान को भड़काया जाए.

मौलाना तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा (Photo Credit; ETV Bharat)

6:49 PM, 28 Nov 2024 (IST)

मुस्लिम धर्मगुरुओं और आलाधिकारियों की हुई मीटिंग, शांति की अपील

संभलः हिंसा के बाद कल यानी 29 नवंबर को जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी, डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. वहीं गुरुवार को अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में उलेमाओं के साथ बैठक की. जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन और उलेमाओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. उलेमाओं और धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों में ही नमाज अदा करेंगे. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की. डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि जामा मस्जिद के आसपास वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन संभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है!

संभल में धर्म गुरुओं और पुलिस प्रशासन की हुई बैठक. (Video Credit; ETV Bharat)

6:32 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल में हिंसा सरकार की सुनियोजित साजिश, निष्पक्ष जांच होः अजय राय

आजमगढ़ः जिला मुख्यालय में स्थित नेहरु हॉल में गुरुवार को शिक्षक नेता व MLC रहे स्वर्गीय पंचानन राय की 82वीं जयंती पर स्मृति समारोह में कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में संभल में हिंसा को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की सुनियोजित साजिश थी. जिस प्रकार से टीम के सर्वे के लिए जाते समय नारेबाजी और गालियां दी गई, उकसाया गया तो उसका अंजाम भी आना था.इसलिए सभी लोगों को इसमें चिन्हित कर सही निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए. उपचुनाव में हार के चलते हिंसा का आरोप गलत है. क्योंकि बहराइच में भी तो दंगा हुआ था, वहां तो भाजपा की हार नहीं हुई थी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (Photo Credit; ETV Bharat)

3:33 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल हिंसा में शामिल तीन और लोगों की पुलिस ने की गिरफ्तारी

संभल: बीते 24 नवंबर की हिंसा में पुलिस पर पथराव के साथ ही 9 एमएम के 10 कारतूस, 25 ब्लैंक कारतूस और 25 रबर प्लेट लूट ली गई थी. पुलिस ने इसमें शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शहर के फैजान, मोहम्मद अली, रिहान शामिल हैं. इस तरह संभल हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 31 हो गई है. इसके साथ ही पुलिस ने 7 रबर प्लेट और 3 ब्लैंक कारतूस बरामद कर लिए हैं.

संभल हिंसा में गिरफ्तार आरोपी. (Video Credit; ETV Bharat)

2:02 PM, 28 Nov 2024 (IST)

संभल में 28 वीं गिरफ्तारी, विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था वायरल

संभल : 24 नवंबर को पत्थरबाजी के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस उन तत्वों पर भी नजर रख रही है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने फरहत नामक युवक को गिरफ्तार किया है. यह संभल में अब तक की 28वीं गिरफ्तारी है.

11:47 AM, 28 Nov 2024 (IST)

पुलिस पर छत से पथराव करती महिला का वीडियो आया सामने

संभल: बीते 24 नवंबर को संभल में हिंसा का नया वीडियो सामने आया है. जिला प्रशासन ने इसे जारी किया है. इसमें एक महिला अपनी छत से पुलिस पर पथराव करती दिख रही है. पुलिस इसके पहले भी पथराव करने वालों के फुटेज जारी कर चुकी है. अब इन्हीं के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

संभल हिंसा में पथराव का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Nov 28, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.