संभलः मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. 24 नवंबर को हुई घटना को लेकर अलग अलग तरीके से काम किया जा रहा है, जरुरी फोर्स उपलब्ध है. संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध है. मुस्लिम लोगों से आश्वासन मिला है कि शांतिपूर्वक नमाज अदा की जाएगी, बाहरी ताकतों पर निगरानी रखी जाएगी. मंडल आयुक्त ने बताया कि एक RAF, 13 कंपनी PAC, 16 कंपनी बाहर की फोर्स और स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात है. सामान्य और विश्वास बहाली होने तक पुलिस फोर्स रहेगी, जिला अदालत और धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. जितना भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है, उसी के आधार पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है. हर आने जाने वाले का आधार कार्ड आदि चेक किए जाएंगे.
मंडलायुक्त ने मृतकों के परिजनों के आरोप पर कहा कि वह साक्ष्य उपलब्ध कराएं. अगर किसी पुलिसकर्मी की गोली से मौत हुई है तो उस पर भी कारवाई की जाएगी. SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. चारों मृतक युवक के परिजनों की ओर से अज्ञात में FIR दर्ज़ कराई गई है. पूरे बवाल में प्रशासनिक विफलता कुछ नहीं थी. प्रशासन को इनपुट मिला था, उसी के आधार पर जल्दी कंट्रोल पा लिया गया.
मंडलायुक्त ने हिंसा करने वाले एक टारगेट के साथ वारदात को अंजाम देने आए थे. मस्जिद पर पत्थर फेंकना कहां तक जायज़ था. मस्जिद में घुसने के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए जाने का भी उन्होंने खंडन किया. संभल हिंसा में पत्थर बाजी करने वाली महिलाओं और बच्चों का माइंड वाश करने पर भी काम किया जाएगा. आगे से इस तरह की घटना ना हो, उस पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाले के ऊपर पत्थर फेंकेगा तो पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगी. पुलिस को ही अधिकार दिए गए हैं और वह उसी के हिसाब से काम करेगी.