ETV Bharat / state

बलरामपुर: एसपी आवास के पास हुई थी लूट, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - बलरामपुर में लूट का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 10 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:10 PM IST

बलरामपुर: जिले के सिविल लाइंस मोहल्ले में बेखौफ चोरों ने 10 अक्टूबर को एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. बेखौफ चोरों ने असलहे के दम लूट की. चोरों ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार से 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब चोरों को चेक नहीं मिला तो उन्होंने घर में मौजूद सभी सदस्यों को बुरी तरह पीटा था.

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.

घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी पर ही एसपी आवास था. ऐसे में चोरी होना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. फिलहाल पुलिस ने घटना खुलासा करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

  • 10 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.
  • विनोद तिवारी नाम के शख्स ने साथियों के पिस्टल के दम पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
  • पीड़ित से आरोपी विनोद तिवारी ने 15 लाख रुपये की मांग की थी, रुपये नहीं मिलने पर घर के लोगों को बुरी तरह पीटा था.

आरोपी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के यहां करता था मुंशी का काम

  • आरोपी पीड़ित के यहां मुंशी का काम करता था.
  • पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद उसे काम से निकाल दिया गया था.
  • अभियुक्त को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
  • आरोपी के पास दो सोने की चेन, एक कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस और 5030 रुपये भी बरामद किए गए हैं.

हम अभियुक्त विनोद कुमार तिवारी को तलाश कर रहे थे. सर्विलांस टीम और कोतवाली देहात की टीम ने उसे संयुक्त ऑपरेशन के जरिए गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूट के सामान की बरामदगी भी की गई है. अभियुक्त विनोद को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी बलरामपुर

बलरामपुर: जिले के सिविल लाइंस मोहल्ले में बेखौफ चोरों ने 10 अक्टूबर को एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. बेखौफ चोरों ने असलहे के दम लूट की. चोरों ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार से 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब चोरों को चेक नहीं मिला तो उन्होंने घर में मौजूद सभी सदस्यों को बुरी तरह पीटा था.

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.

घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी पर ही एसपी आवास था. ऐसे में चोरी होना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. फिलहाल पुलिस ने घटना खुलासा करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

  • 10 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा.
  • विनोद तिवारी नाम के शख्स ने साथियों के पिस्टल के दम पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
  • पीड़ित से आरोपी विनोद तिवारी ने 15 लाख रुपये की मांग की थी, रुपये नहीं मिलने पर घर के लोगों को बुरी तरह पीटा था.

आरोपी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के यहां करता था मुंशी का काम

  • आरोपी पीड़ित के यहां मुंशी का काम करता था.
  • पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद उसे काम से निकाल दिया गया था.
  • अभियुक्त को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
  • आरोपी के पास दो सोने की चेन, एक कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस और 5030 रुपये भी बरामद किए गए हैं.

हम अभियुक्त विनोद कुमार तिवारी को तलाश कर रहे थे. सर्विलांस टीम और कोतवाली देहात की टीम ने उसे संयुक्त ऑपरेशन के जरिए गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूट के सामान की बरामदगी भी की गई है. अभियुक्त विनोद को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी बलरामपुर

Intro:जिले के नीली कोठी के पास स्थित सिविल लाइंस मोहल्ले में एसपी आवास के बगल रहने वाले विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर दिनदहाड़े हुई लूट ने न केवल पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। बल्कि इस घटना ने अपराधियों के हौसलों को बुलंदी देने का काम किया था। इस घर में एक व्यक्ति द्वारा असलहे के दम पर अंजाम दी गयी लूट की वारदात के दौरान आरोपी ने परिवार वालों के साथ मारपीट करके चोटिल कर दिया था।Body:सिविल लाइंस स्थित एसपी आवास से चंद कदम दूरी पर स्थित पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर में विनोद तिवारी नाम का शख्स पिस्टल के साथ घुसता है। और 15 लाख रुपए का बैंक चेक मांगता है। जब ठेकेदार द्वारा उसे चेक नहीं दिया जाता तो वह फायर कर देता है। फायर मिस हो जाने पर वह ठेकेदार के परिवार वालों को पिस्टल की बट पीटता है और घायल कर देता है। उनके पास से सोने की चेन और 15000 रुपए लूट लेता है। 10 अक्टूबर को हुई इस घटना में पुलिस जांच से पता चला था कि विनोद तिवारी पहले ठेकेदार विनोद के यहां मुंशी का काम करता था। पैसों को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी इसलिए उसे काम से निकाल दिया गया था।
घटना के दिन से ही फरार चल रहे अभियुक्त को न केवल अब देहात पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। बल्कि उसके पास से दो सोने की चेन, एक कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस और 5030 रुपये भी बरामद किए गए हैं।Conclusion:इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मीडिया को बताया कि विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर हुई लूट के बाद से ही हम अभियुक्त विनोद कुमार तिवारी को तलाश कर रहे थे। गिरफ्तारी के डर से वह पुलिस से बचता फिर रहा था। काफी समय बाद शहर में ही मिल गया। सर्विलांस टीम और कोतवाली देहात की टीम ने उसे संयुक्त ऑपरेशन के जरिए गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट के सामान की बरामदगी भी की गई है। अभियुक्त विनोद को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है।
बाईट :- देव रंजन वर्मा एसपी बलरामपुर
योगेन्द्र त्रिपाठी, 9839325432
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.