ETV Bharat / state

बलरामपुर गैंगरेप मामला: डीएम से मिला पीड़ित परिवार, इन 7 मांगों को लेकर सौंपा पत्र - balrampur gangrape case

बलरामपुर गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने आज बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने अपनी सात मांगों को लेकर डीएम को सीएम के नाम संबोधित एक पत्र सौंपा.

कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर
कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:41 PM IST

बलरामपुर: जिले में गैंगरेप के बाद बेटी की मौत से आहत परिजनों ने आज यानी बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने डीएमि को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. पीड़ित परिवार की मांग है कि उन्हें जीवन निर्वाह के लिए पर्याप्त भूमि का सरकारी पट्टा दिया जाए. परिवार के शिक्षित बेरोजगार पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाए और घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है, इसलिए उन्हें एक शस्त्र लाइसेंस भी दिया जाए.

जानकारी देते कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर

बता दें, बीते 29 सितंबर को गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित छात्रा की गैंगरेप के बाद मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप के साथ कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये थे. घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार जिला प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम संबोधित एक पत्र डीएम को सौंपा.

क्या हैं 7 मांगें

  • गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाए.
  • घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो.
  • घटना में कार्रवाई तेज कर इस जघन्य कांड में शामिल अभियुक्तों को फांसी दी जाए.
  • पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.
  • सरकार द्वारा उन्हें तत्काल एक आवास भी दिया जाए.
  • परिवार के शिक्षित बेरोजगार पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाए.
  • घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है, इसलिए उन्हें एक शस्त्र लाइसेंस भी दिया जाए.

    इन तमाम मांगों को लेकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश से मिला. मुलाकात के वक्त एसपी देव रंजन वर्मा, सीडीओ अमनदीप डुली और एडीएम अरूण कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

पीड़ित परिवार हम लोगों से मुलाकात करने के लिए बलरामपुर आया था. इसमें उसने अपनी कुछ मांगों को हमें बताया है. हमने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करके कार्रवाई की जाएगी.
- कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर

बलरामपुर: जिले में गैंगरेप के बाद बेटी की मौत से आहत परिजनों ने आज यानी बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने डीएमि को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. पीड़ित परिवार की मांग है कि उन्हें जीवन निर्वाह के लिए पर्याप्त भूमि का सरकारी पट्टा दिया जाए. परिवार के शिक्षित बेरोजगार पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाए और घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है, इसलिए उन्हें एक शस्त्र लाइसेंस भी दिया जाए.

जानकारी देते कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर

बता दें, बीते 29 सितंबर को गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित छात्रा की गैंगरेप के बाद मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप के साथ कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये थे. घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार जिला प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम संबोधित एक पत्र डीएम को सौंपा.

क्या हैं 7 मांगें

  • गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाए.
  • घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो.
  • घटना में कार्रवाई तेज कर इस जघन्य कांड में शामिल अभियुक्तों को फांसी दी जाए.
  • पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.
  • सरकार द्वारा उन्हें तत्काल एक आवास भी दिया जाए.
  • परिवार के शिक्षित बेरोजगार पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाए.
  • घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है, इसलिए उन्हें एक शस्त्र लाइसेंस भी दिया जाए.

    इन तमाम मांगों को लेकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश से मिला. मुलाकात के वक्त एसपी देव रंजन वर्मा, सीडीओ अमनदीप डुली और एडीएम अरूण कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

पीड़ित परिवार हम लोगों से मुलाकात करने के लिए बलरामपुर आया था. इसमें उसने अपनी कुछ मांगों को हमें बताया है. हमने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करके कार्रवाई की जाएगी.
- कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.