बलरामपुर: जनपद में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सभी सीएचसी, यूपीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर शुक्रवार को विशेष अंतरा दिवस आयोजित किया जाएगा. अंतरा दिवस में महिलाओं को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन और अंतरा की सेवा भी प्रदान की जाएगी.
परिवार नियोजन को मिलेगा बढ़ावा
एमसीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिये जिले में 9 अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस मनाया जाएगा. विशेष अंतरा दिवस के तहत जिले की समस्त सीएचसी, यूपीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्रों और समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर महिलाओं को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इजेक्शन अंतरा लगाया जाएगा. एमसीएमओ ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिये सुरक्षित विकल्प है. यह इंजेक्शन एक बार लगवाने के बाद तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल जाता है. महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरुआत की गई थी.
इसे भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में मारपीट : अधिकारियों से बोलीं केंद्रीय मंत्री- बेल्ट से पीटना भी जानती हूं
जिले में बढ़ रही है लोकप्रियता
डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि जिले में अंतरा की लोकप्रियता बढ़ रही है. वर्ष 2018-19 में 3461 महिलाओं ने, 2019-20 में 6508 महिलाओं ने और 2020-21 में 7981 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाकर परिवार नियोजन को अपनाया था.
टोल फ्री नंबर वर मिलेगा जवाब
डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि टोल फ्री नम्बर अंतरा केयरलाइन 1800-103-3022 के जरिये महिलाएं आसानी से इस अभियान से जुड़ सकती है. अंतरा लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते है. महिलाएं टोल फ्री नम्बर पर हर सवाल का जवाब घर बैठे ले सकती हैं. टोल फ्री नम्बर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी हर समस्या के संबंध में उचित सलाह आसानी से मिल जाती है. डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नंबर पर कॉल की जा सकती है.