ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले श्रावस्ती सांसद- लोकसभा क्षेत्र के लिए 'बाहरी' नहीं, अपना हूं - ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा से खास बातचीत

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन, प्रवासी मजदूरों के पलायन और विपक्ष द्वारा 'बाहरी' होने का आरोप लगाने सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही बसपा सरकार में किए गए कामों को भी गिनाया.

exclusive interview of shravasti mp ram shiromani verma
ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा से खास बातचीत.
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:53 PM IST

श्रावस्ती: श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से की जा रही तैयारियों पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर न केवल खुलकर अपना पक्ष रखा बल्कि तमाम स्तर पर कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे योद्धाओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-1.

बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लगातार हम सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. मैं लगातार बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद में चल रहा हूं और देख रहा हूं कि वहां के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व तमाम अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया के लोग भी लगातार जनता को न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि जिसका जितना सहयोग हो सकता है, वह जमीनी स्तर पर कर रहे हैं.

रजिस्ट्रेशन कराकर ही आएं मजदूर
प्रवासी मजदूरों के बारे में बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से यह अपील करना चाहता हूं कि जो लोग बाहर रह रहे हैं और उन्हें अपने जिलों में आना है, वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर ही यहां पर आएं और प्रशासन को बता कर अपने गांव या शहर के आसपास बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में खुद को क्वारंटाइन करें.

बड़ी संख्या में आ रहे मजदूर
प्रवासी मजदूरों के पलायन के बारे में जानकारी देते हुए ईटीवी भारत से सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों जिलों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार बलरामपुर जिले में तकरीबन 35 हजार लोग अभी तक आ चुके हैं. इसके अलावा और लोग लगातार आ ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इनके लिए व्यवस्थाएं कर रहे हैं, जिससे इन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में किसी तरह की कोई समस्या न हो.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-2.

बसपा सरकार के समय किए गए कामों की तारीफ
बसपा सुप्रीमो के निर्देशों व पार्टी द्वारा किए जा रहे काम की बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की बात करती आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती की सरकार जब भी उत्तर प्रदेश में रही है तो उन्होंने 'जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी जिम्मेदारी' के नारे को सार्थक करने का काम किया है. हमारी पार्टी ने अपने समय में सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.

सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की जब सरकार थी तभी बलरामपुर और श्रावस्ती जिले का गठन किया गया था. आज यहां की जनता ने मायावती के कामों की तारीफ करते हुए मुझे अपना सेवक नियुक्त किया है. इसलिए हम लगातार लोगों की सुध लेने के लिए खड़े हुए हैं. हमारी तरफ से लोगों को राशन किट, फूड पैकेट व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का काम लगातार किया जा रहा है. लोगों के सुख-दु:ख में पहुंचकर उन्हें हौसला देने का काम भी मैं लगातार खुद और अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कर रहा हूं.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-3.

सरकार के अच्छे कदमों की तारीफ करती हैं मायावती
बसपा सांसद ने मायावती द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की ट्विटर पर की जा रही तारीफ के बीच बन रही राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बात करते हुए कहा कि मायावती द्वारा शासन और सरकार के अच्छे कदमों की भी तारीफ की जाती है. वहीं अगर उन्हें कुछ गलत लगता है तो उसका विरोध भी किया जाता है.

उन्होंने कहा कि मायावती लंबे समय तक सरकार में रही हैं. इससे उनका अनुभव है तो वह ट्विटर पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगों को न केवल दिशा-निर्देश देने का काम करती हैं बल्कि जो भी सरकार के अच्छे-बुरे कदम होते हैं, उस पर अपने विचार रखने का काम भी करती हैं. हम लोग भी लंबे समय तक सरकार में रहे हैं तो ऐसे में हमारी मंशा यह नहीं होती कि हम किसी पर व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी करें.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-4.

'बाहरी' होने के आरोप पर क्या बोले सांसद
विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे 'बाहरी होने' के आरोप पर बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि जब मैं यहां पर चुनाव लड़ने आया था तो बहुत सारे लोग मुझे बाहरी बताने का काम करते थे, लेकिन मैं लोकसभा श्रावस्ती के हर वर्ग, हर समाज के लोगों की तारीफ करता हूं कि उन्होंने मुझे बाहरी नहीं समझा और मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनने का काम किया.

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के लोग भले ही मुझे 'बाहरी' कहते रहे हों, लेकिन यहां की जनता मुझे अपना समझने का काम करती है. इसलिए ही मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम कर रहा हूं. ज्यादा से ज्यादा उन्हें सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा हूं.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-5.

'लॉकडाउन में सरकार ने दिखाई जल्दबाजी'
प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन लगाने के साथ ही मोदी सरकार ने जिस तरह की जल्दबाजी की, उससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूर भाइयों को हुई है. यदि लॉकडाउन लगाने से पहले कोई योजना बनाई जाती तो यह परेशानी उन्हें नहीं उठानी पड़ती. मजदूर और गरीब लोग आज सड़कों पर पैदल चलते हुए न दिखाई देते.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में इधर से उधर बड़ी संख्या में आज प्रवासी मजदूर और गरीब भाई आ जा रहे हैं. उन्हें तमाम तरह की तकलीफ उठानी पड़ रही है. यह सब बस केवल एक चूक के कारण हुआ है. मेरे दोनों जनपदों में डेढ़ लाख से ज्यादा मजदूर आ रहे हैं और वह काफी परेशानी, काफी दु:ख के साथ यहां पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सरकार ने यदि जल्दबाजी न की होती तो उन्हें इस तरह की समस्या से दो-चार न होना पड़ता.

सांसद ने की जनता की प्रशंसा
लॉकडाउन के अनुपालन व कोरोना महामारी के बचाव के लिए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने न केवल प्रदेश और देश की जनता की भूरी-भूरी प्रशंसा की बल्कि उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ा मौका है, जब हम फील्ड में आकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमें मिलकर कोरोना महामारी को हराना होगा और कोरोना निश्चित हारेगा, क्योंकि हम सभी मिलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और जिससे जितना हो सकता है, वह उन्हें सुविधाएं देने का काम कर रहा है.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-6.

'महामारी हारेगी, देश जीतेगा'
उन्होंने कहा कि हमें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा मिल रहे दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. यदि महामारी को हराना है तो हमें घरों से निकलने के लिए बचना होगा. यदि हम ऐसा कुछ दिन कर ले जाते हैं तो निश्चित ही यह महामारी हारेगी और अपना देश जीतेगा.

श्रावस्ती: श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से की जा रही तैयारियों पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर न केवल खुलकर अपना पक्ष रखा बल्कि तमाम स्तर पर कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे योद्धाओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-1.

बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लगातार हम सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. मैं लगातार बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद में चल रहा हूं और देख रहा हूं कि वहां के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व तमाम अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया के लोग भी लगातार जनता को न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि जिसका जितना सहयोग हो सकता है, वह जमीनी स्तर पर कर रहे हैं.

रजिस्ट्रेशन कराकर ही आएं मजदूर
प्रवासी मजदूरों के बारे में बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से यह अपील करना चाहता हूं कि जो लोग बाहर रह रहे हैं और उन्हें अपने जिलों में आना है, वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर ही यहां पर आएं और प्रशासन को बता कर अपने गांव या शहर के आसपास बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में खुद को क्वारंटाइन करें.

बड़ी संख्या में आ रहे मजदूर
प्रवासी मजदूरों के पलायन के बारे में जानकारी देते हुए ईटीवी भारत से सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों जिलों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार बलरामपुर जिले में तकरीबन 35 हजार लोग अभी तक आ चुके हैं. इसके अलावा और लोग लगातार आ ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इनके लिए व्यवस्थाएं कर रहे हैं, जिससे इन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में किसी तरह की कोई समस्या न हो.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-2.

बसपा सरकार के समय किए गए कामों की तारीफ
बसपा सुप्रीमो के निर्देशों व पार्टी द्वारा किए जा रहे काम की बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की बात करती आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती की सरकार जब भी उत्तर प्रदेश में रही है तो उन्होंने 'जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी जिम्मेदारी' के नारे को सार्थक करने का काम किया है. हमारी पार्टी ने अपने समय में सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.

सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की जब सरकार थी तभी बलरामपुर और श्रावस्ती जिले का गठन किया गया था. आज यहां की जनता ने मायावती के कामों की तारीफ करते हुए मुझे अपना सेवक नियुक्त किया है. इसलिए हम लगातार लोगों की सुध लेने के लिए खड़े हुए हैं. हमारी तरफ से लोगों को राशन किट, फूड पैकेट व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का काम लगातार किया जा रहा है. लोगों के सुख-दु:ख में पहुंचकर उन्हें हौसला देने का काम भी मैं लगातार खुद और अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कर रहा हूं.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-3.

सरकार के अच्छे कदमों की तारीफ करती हैं मायावती
बसपा सांसद ने मायावती द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की ट्विटर पर की जा रही तारीफ के बीच बन रही राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बात करते हुए कहा कि मायावती द्वारा शासन और सरकार के अच्छे कदमों की भी तारीफ की जाती है. वहीं अगर उन्हें कुछ गलत लगता है तो उसका विरोध भी किया जाता है.

उन्होंने कहा कि मायावती लंबे समय तक सरकार में रही हैं. इससे उनका अनुभव है तो वह ट्विटर पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगों को न केवल दिशा-निर्देश देने का काम करती हैं बल्कि जो भी सरकार के अच्छे-बुरे कदम होते हैं, उस पर अपने विचार रखने का काम भी करती हैं. हम लोग भी लंबे समय तक सरकार में रहे हैं तो ऐसे में हमारी मंशा यह नहीं होती कि हम किसी पर व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी करें.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-4.

'बाहरी' होने के आरोप पर क्या बोले सांसद
विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे 'बाहरी होने' के आरोप पर बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि जब मैं यहां पर चुनाव लड़ने आया था तो बहुत सारे लोग मुझे बाहरी बताने का काम करते थे, लेकिन मैं लोकसभा श्रावस्ती के हर वर्ग, हर समाज के लोगों की तारीफ करता हूं कि उन्होंने मुझे बाहरी नहीं समझा और मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनने का काम किया.

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के लोग भले ही मुझे 'बाहरी' कहते रहे हों, लेकिन यहां की जनता मुझे अपना समझने का काम करती है. इसलिए ही मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम कर रहा हूं. ज्यादा से ज्यादा उन्हें सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा हूं.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-5.

'लॉकडाउन में सरकार ने दिखाई जल्दबाजी'
प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर बात करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन लगाने के साथ ही मोदी सरकार ने जिस तरह की जल्दबाजी की, उससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूर भाइयों को हुई है. यदि लॉकडाउन लगाने से पहले कोई योजना बनाई जाती तो यह परेशानी उन्हें नहीं उठानी पड़ती. मजदूर और गरीब लोग आज सड़कों पर पैदल चलते हुए न दिखाई देते.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में इधर से उधर बड़ी संख्या में आज प्रवासी मजदूर और गरीब भाई आ जा रहे हैं. उन्हें तमाम तरह की तकलीफ उठानी पड़ रही है. यह सब बस केवल एक चूक के कारण हुआ है. मेरे दोनों जनपदों में डेढ़ लाख से ज्यादा मजदूर आ रहे हैं और वह काफी परेशानी, काफी दु:ख के साथ यहां पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सरकार ने यदि जल्दबाजी न की होती तो उन्हें इस तरह की समस्या से दो-चार न होना पड़ता.

सांसद ने की जनता की प्रशंसा
लॉकडाउन के अनुपालन व कोरोना महामारी के बचाव के लिए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने न केवल प्रदेश और देश की जनता की भूरी-भूरी प्रशंसा की बल्कि उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ा मौका है, जब हम फील्ड में आकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमें मिलकर कोरोना महामारी को हराना होगा और कोरोना निश्चित हारेगा, क्योंकि हम सभी मिलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और जिससे जितना हो सकता है, वह उन्हें सुविधाएं देने का काम कर रहा है.

ईटीवी भारत की श्रावस्ती सांसद से खास बातचीत पार्ट-6.

'महामारी हारेगी, देश जीतेगा'
उन्होंने कहा कि हमें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा मिल रहे दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. यदि महामारी को हराना है तो हमें घरों से निकलने के लिए बचना होगा. यदि हम ऐसा कुछ दिन कर ले जाते हैं तो निश्चित ही यह महामारी हारेगी और अपना देश जीतेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.