बलरामपुर: जिले में स्थित टीटू सिनेमा और शापिंग माल में अचानक भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. टीटू सिनेमा में रखे ट्रांसफार्मर में पहले जोरदार धमाका हुआ उसके बाद देखते ही देखते सिनेमा हॉल के अंदर से धुएं का गुबार निकलने लगा. आग इतनी जबरदस्त थी कि लोग उसके पास तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. सिनेमा हॉल के नीचे ही शॉपिंग मॉल भी था. लॉकडाउन के कारण शॉपिंग मॉल बंद था लेकिन, आग लगने के बाद शॉपिंग मॉल का दरवाजा तोड़कर मॉल में मौजूद सामान को बाहर किया गया. मॉल तक आग पहुंचती, इससे पहले आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर एकता दिखाते हुए मदद की.
कोरोना की वजह से हॉल था बंद
घटनास्थल पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. काफी देर मशक्कत के बाद सिनेमा हॉल में लगी आग को बुझाने में सफलता मिली. तब तक सिनेमा हॉल के अंदर रखे सामान, फर्नीचर व अन्य उपकरण राख न हो गए. कोविड-19 संक्रमण के चलते सिनेमा हॉल बंद चल रहा था इसलिए, एक बड़ी अनहोनी टल गई. इस दौरान स्थानीय लोग भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए जिससे, आग पर काबू पाने में जल्दी सफलता मिल गई. तब तक भारी नुकसान हो चुका था. सिनेमा हॉल और मॉल में हुई क्षति का आंकलन भी किया जा रहा है.
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इसके पीछे ही तालाब था, जिसके कारण हमें सहूलियत मिली और हम तेजी से आग बुझाने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि जिस तरह से यह आग लगी थी, उससे काफी नुकसान हुआ है. सिनेमा हॉल का एक हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है. वहीं, नीचे स्थित शॉपिंग मॉल में भी थोड़ी बहुत समस्या पैदा हुई है. जांच कर कारणों का पता लगाया जा रहा है, आगे की उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर के एक गांव में लगी आग, 17 घर जलकर राख