बलरामपुर: जनपद में कोरोना संक्रमितों में बीते सप्ताह से लगातार कमी आ रही है. मंगलवार को जनपद में एसएसबी के 18 जवानों समेत 88 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं दो महिलाओं सहित चार मरीजों की मौत हो गई.
जनपद में कुल 853 एक्टिव केस
मंगलवार को जनपद की आई कोविड जांच रिपोर्ट में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जनपद में कोरोना के 853 एक्टिव केस हो गए हैं. मंगलवार को सीएमओ डॉक्टर वीर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में एसएसबी 50वीं वाहिनी पचपेड़वा कैंप के 18 जवान सहित 88 नए संक्रमित मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-गांवों में पैर पसारता कोरोना, 5 दिन में मिले चार लाख से अधिक संदिग्ध
सीएमओ ने बताया कि एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती चार मरीजों की मौत हो गई है. इस प्रकार से मृतकों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. उन्होंने बताया कि जनपद में 947 जोखिम क्षेत्र हैं, जिनमें बलरामपुर तहसील में 474, उतरौला में 205, तुलसीपुर में 268 संक्रमित क्षेत्र है. सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं तथा घरों से बाहर निकलते समय सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.