ETV Bharat / state

बलिया: चौकीदार वेतन की मांग लेकर लगा रहे पुलिस अधिकारियों के चक्कर - बलिया में चौकीदारों को नहीं मिल रहा वेतन

उत्तर प्रदेश के बलिया में थानों में तैनात चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि पिछले 6 महीने से वेतन नहीं दिया गया.

etv bharat
बलिया में चौकीदारों को नहीं मिल रहा वेतन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: थानों में तैनात चौकीदार पिछले 6 महीने से अपने वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं चौकीदारों को सरकार से मिलने वाली सीटी, बेल्ट, टॉर्च, साइकिल तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.

बलिया में चौकीदारों को नहीं मिल रहा वेतन

6 माह से नहीं मिला है वेतन
पुलिस के विभिन्न थानों में चौकीदार होते हैं, जिन्हें इलाके के गांव की सूचनाओं को भी संकलित कर थानों को देने भी पड़ता है. इन चौकीदारों को पिछले 6 माह से उनका वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ ने चंद्रशेखर उद्यान में एक बैठक की. इसके बाद सारे लोग एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी.

चौकीदार संघ ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सैकड़ों चौकीदारों का वेतन विसंगति का मामला है. जिन्हें पिछले काफी समय से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर हम लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मार्च 2019 में चौकीदारों को परिचय पत्र, साफा, वर्दी, सीटी, साइकिल देने का घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं मिला है. इसे भी जल्द उपलब्ध कराया जाए.

जिले के चौकीदार संघ के माध्यम से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है. सरकार की ओर से जो सामान उपलब्ध होता है वह न मिलने की बात की गई है. कई चौकीदारों का वेतन नहीं मिला है. इस संबंध में जांच कराई जा रही है. कुछ लोग की नई तैनाती हुई है, जिस वजह से उन लोगों का वेतन रुका है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

बलिया: थानों में तैनात चौकीदार पिछले 6 महीने से अपने वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं चौकीदारों को सरकार से मिलने वाली सीटी, बेल्ट, टॉर्च, साइकिल तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.

बलिया में चौकीदारों को नहीं मिल रहा वेतन

6 माह से नहीं मिला है वेतन
पुलिस के विभिन्न थानों में चौकीदार होते हैं, जिन्हें इलाके के गांव की सूचनाओं को भी संकलित कर थानों को देने भी पड़ता है. इन चौकीदारों को पिछले 6 माह से उनका वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ ने चंद्रशेखर उद्यान में एक बैठक की. इसके बाद सारे लोग एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी.

चौकीदार संघ ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सैकड़ों चौकीदारों का वेतन विसंगति का मामला है. जिन्हें पिछले काफी समय से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर हम लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मार्च 2019 में चौकीदारों को परिचय पत्र, साफा, वर्दी, सीटी, साइकिल देने का घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं मिला है. इसे भी जल्द उपलब्ध कराया जाए.

जिले के चौकीदार संघ के माध्यम से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है. सरकार की ओर से जो सामान उपलब्ध होता है वह न मिलने की बात की गई है. कई चौकीदारों का वेतन नहीं मिला है. इस संबंध में जांच कराई जा रही है. कुछ लोग की नई तैनाती हुई है, जिस वजह से उन लोगों का वेतन रुका है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:थानों में तैनात चौकीदार गांव में जागते रहो का नारा लगाते हैं लेकिन यही चौकीदार पिछले 6 महीने से अपने वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं चौकीदारों को सरकार से मिलने वाली सीटी, बेल्ट, टॉर्चर, साइकिल तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.


Body:पुलिस के विभिन्न थानों में चौकीदार होते हैं .जिन्हें इलाके के गांव की सूचनाओं को भी संकलित कर थानों को देने भी पड़ता है. लेकिन इन चौकीदारों को पिछले 6 माह से उनका वेतन नहीं मिल रहा है .जिस कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ ने चंद्रशेखर उद्यान में एक बैठक की. जिसके बाद सारे लोग एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.जहां अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी.

उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सैकड़ों चौकीदारों का वेतन विसंगति का मामला है. जिन्हें पिछले काफी समय से वेतन नहीं मिला है. जिसको लेकर हम लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मार्च 2019 में चौकीदारों को परिचय पत्र ,साफा, वर्दी, सीटी, साइकिल देने का घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं मिला है. इसे भी जल्द उपलब्ध कराया जाए.


Conclusion:अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि जिले के चौकीदार संघ के माध्यम से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है. जिसमें सरकार की ओर से जो सामान उपलब्ध होता है वह ना मिलने की बात की गई है. साथ ही कई चौकीदारों का वेतन नहीं मिला है, उसका भी जिक्र किया गया है. इस संबंध में जांच कराई जा रही है कि किन चौकीदारों का वेतन रुका है .जिसमें कुछ लोगों का खाता नहीं खुला है, कुछ लोगों की ड्यूटी वेरीफाई नहीं हो पाई है, और कुछ लोग की नई तैनाती हुई है जिस वजह से उन लोगों का वेतन रुका है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.

बाइट1--शारदानंद पासवान--जिलाध्यक्ष, चौकीदार संघ
बाइट2--संजय कुमार--अपर पुलिस अधीक्षक

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.