ETV Bharat / state

बलिया: UPSC परीक्षा में सफल होने के बाद गांव पहुंचे मेधावियों का जोरदार स्वागत - शुभम शुक्ला को 43वीं रैंक

UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले बलिया के चार अभ्यर्थियों के गांव पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. गांववालों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

etv bharat
IAS परीक्षा पास कर अपने गांव पहुंचे मेधावियों का हुआ जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:34 PM IST

बलिया: जिले के 4 मेधावी छात्रों ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है. चारों मेधावी छात्र अपने-अपने गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जनपदवासियों ने ढोल नगाडे़, फूल माला पहनाकर जश्न मनाया. सफल होने वालों में जनाड़ी पांडेयपुर गांव के शुभम शुक्ला, शिवपुर दियर नई बस्ती की सृष्टि सिंह, हजौली गांव के किसलय सिंह सिसोदिया और सोहांव गांव के ओमप्रकाश राय ने सफलता हासिल की है.

सृष्टि सिंह का बैंड-बाजा के साथ स्वागत: बलिया में गंगा नदी के सामने स्थित शिवपुर नई बस्ती बयासी गांव में सृष्टि सिंह UPSC परीक्षा पास करने के बाद पहुंची तो दृश्य देखने लायक था. एक तरफ बाजा बज रहे थे तो दूसरी तरफ स्वागत समारोह का आयोजन हो रहा था. सृष्टि की सफलता से गांव में खुशी की लहर है. सृष्टि ने 180वीं रैंक पाई है. सृष्टि का कहना है कि कठिन परिश्रम के बाद उसे यह सफलता हासिल हुई है. इस सफलता में उसके माता-पिता का अहम योगदान है. सृष्टि ने कहा की देश की हर बेटी का शिक्षित होना जरूरी है. ऐसे में हर मां-बाप की जिम्मेदारी है कि वह बेटा और बेटी के बीच फर्क करना बंद कर दें. मुझे फक्र है कि आज से मेरे माता पिता को मेरे नाम से पहचाना जाएगा.

IAS परीक्षा पास कर अपने गांव पहुंचे मेधावियों का हुआ जोरदार स्वागत

शुभम बोले सफल होने में चार साल लग गए: साथ ही जब शुभम शुक्ला परीक्षा उत्तीर्ण कर जनाड़ी पांडेयपुर गांव में पहुंचे तो उनके लिए स्वागत के नारे लगाए गए. शुभम शुक्ला ने कहा कि हर्ष का माहौल है. जन सैलाब देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. शुभम ने कहा कि मैंने काफी परिश्रम किया है. सफलता हासिल करने में मुझे साढ़े चार साल लग गए. IAS की तैयारी के लिए बारह, सोलह घंटे पढ़ने की जरूरत नहीं है. आठ घंटे भी काफी हैं. मेंटल, फिजिकल हेल्थ पर भी ध्यान देना आवश्यक है. अपने आप पर भरोसा रखें. शुभम ने कहा कि जिसके यहां सरकार की सुविधा नहीं पहुंच पाई है ऐसे हर व्यक्ति की सेवा करनी है. शुभम शुक्ला को 43वीं रैंक मिली है.

इसे भी पढ़े-किसान का बेटा बन गया IAS अधिकारी, आनंद सिंह को UPSC में मिली 206 रैंक

इन्हें मिली सफलता: UPSC परीक्षा 2021 में शुभम शुक्ला को 43वीं रैंक, शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी प्रमोद सिंह की सुपुत्री सृष्टि सिंह ने 180वीं रैंक व हजौली के सतेंद्र सिंह के सुपुत्र किसलय सिंह सिसोदिया ने 383वीं रैंक तथा सोहांव के ओमप्रकाश राय ने सफलता अर्जित कर जिले का सम्मान बढ़ाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: जिले के 4 मेधावी छात्रों ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है. चारों मेधावी छात्र अपने-अपने गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जनपदवासियों ने ढोल नगाडे़, फूल माला पहनाकर जश्न मनाया. सफल होने वालों में जनाड़ी पांडेयपुर गांव के शुभम शुक्ला, शिवपुर दियर नई बस्ती की सृष्टि सिंह, हजौली गांव के किसलय सिंह सिसोदिया और सोहांव गांव के ओमप्रकाश राय ने सफलता हासिल की है.

सृष्टि सिंह का बैंड-बाजा के साथ स्वागत: बलिया में गंगा नदी के सामने स्थित शिवपुर नई बस्ती बयासी गांव में सृष्टि सिंह UPSC परीक्षा पास करने के बाद पहुंची तो दृश्य देखने लायक था. एक तरफ बाजा बज रहे थे तो दूसरी तरफ स्वागत समारोह का आयोजन हो रहा था. सृष्टि की सफलता से गांव में खुशी की लहर है. सृष्टि ने 180वीं रैंक पाई है. सृष्टि का कहना है कि कठिन परिश्रम के बाद उसे यह सफलता हासिल हुई है. इस सफलता में उसके माता-पिता का अहम योगदान है. सृष्टि ने कहा की देश की हर बेटी का शिक्षित होना जरूरी है. ऐसे में हर मां-बाप की जिम्मेदारी है कि वह बेटा और बेटी के बीच फर्क करना बंद कर दें. मुझे फक्र है कि आज से मेरे माता पिता को मेरे नाम से पहचाना जाएगा.

IAS परीक्षा पास कर अपने गांव पहुंचे मेधावियों का हुआ जोरदार स्वागत

शुभम बोले सफल होने में चार साल लग गए: साथ ही जब शुभम शुक्ला परीक्षा उत्तीर्ण कर जनाड़ी पांडेयपुर गांव में पहुंचे तो उनके लिए स्वागत के नारे लगाए गए. शुभम शुक्ला ने कहा कि हर्ष का माहौल है. जन सैलाब देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. शुभम ने कहा कि मैंने काफी परिश्रम किया है. सफलता हासिल करने में मुझे साढ़े चार साल लग गए. IAS की तैयारी के लिए बारह, सोलह घंटे पढ़ने की जरूरत नहीं है. आठ घंटे भी काफी हैं. मेंटल, फिजिकल हेल्थ पर भी ध्यान देना आवश्यक है. अपने आप पर भरोसा रखें. शुभम ने कहा कि जिसके यहां सरकार की सुविधा नहीं पहुंच पाई है ऐसे हर व्यक्ति की सेवा करनी है. शुभम शुक्ला को 43वीं रैंक मिली है.

इसे भी पढ़े-किसान का बेटा बन गया IAS अधिकारी, आनंद सिंह को UPSC में मिली 206 रैंक

इन्हें मिली सफलता: UPSC परीक्षा 2021 में शुभम शुक्ला को 43वीं रैंक, शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी प्रमोद सिंह की सुपुत्री सृष्टि सिंह ने 180वीं रैंक व हजौली के सतेंद्र सिंह के सुपुत्र किसलय सिंह सिसोदिया ने 383वीं रैंक तथा सोहांव के ओमप्रकाश राय ने सफलता अर्जित कर जिले का सम्मान बढ़ाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.