बलिया: जिले के रसड़ा तहसील अंतर्गत उप निबंधक कार्यालय के सामने स्टाप वेंडरों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस संबंध में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
लोगों के मुताबिक जब वे स्टांप खरीदने बलिया के लिए जाते हैं, तो तीन-चार जाने के बाद ही स्टांप दिया जाता है. स्टांप अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है. उप निबंधक कार्यालय के सामने लोगों से खुले तौर पर पैसा वसूल किया जा रहा है. जबकि स्टांप वेंडरों का कमीशन फिक्स होता है, उसके बाद भी लोगों से इस तरह से अवैध पैसे वसूले जा रहे हैं.
एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव ने इस संबंध में फोन से पूछे जाने पर कहा कि, मीडिया के माध्यम से आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई छापामारी की कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.