बलिया: यूपी के बलिया में गंगा नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे मासूम भाइयों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां घाट पर कई बच्चे नहाने के लिए गंगा घाट पर पहुंचे. इस बीच सातवीं कक्षा का छात्र आशीष और आठवीं कक्षा का छात्र नीरज नहाते हुए गंगा में डूब गए. ये दोनों आपस में चचेरे भाई थे. साथ के लड़कों ने जब दोनों को नहाते हुए नहीं देखा तो वह शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लड़कों को खोजने के लिए पानी में कूद पड़े. ग्रामीणों ने हल्दी थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी. सूचना पाकर मौके पर हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय अपने सिपाहियों के साथ पहुंचे और डूबे छात्रों की तलाश में जुट गए.
करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से दोनों मासूम बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला. इस बीच घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई तो सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि दो बच्चों के नहाने के दौरान डूबने की खबर मिली. जिसके बाद तत्काल ही मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की. करीब ढाई घंटे बाद दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला गया.