बलिया : जिले में सोमवार को बांसडीह पुलिस ने 7 गोवंशों के साथ 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बलिया पुलिस अधीक्षक ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बांसडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
दो पशु तस्कर गिरफ्तार
उप निरीक्षक रविंद्र नाथ पांडे को मुखबिर ने सूचना दी कि, कुछ लोग 7 गोवंशों को हुसेनाबाद के मिडिल स्कूल के पीछे बांधे हुए हैं. जिन्हें गो तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही निरीक्षक रविंद्र पांडे के अपने साथियों के साथ घेराबंदी करते हुए 7 गोवंशों के साथ 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को देखते ही भागने लगे दोनों अभियुक्त
पकड़े गए अभियुक्त पैकड नट पुत्र फाहू नट और देवानंद नट पुत्र पैकड नट निवासी थाना सहावर जनपद बलिया के रहने वाले हैं. पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त भागने लगे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके साथ इनके कब्जे से 7 गोवंशों को भी बरामद कर लिया गया. दोनों के विरुद्ध बांसडीह थाना में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
उप निरीक्षक रविंद्र पांडे बताया गया कि यह दोनों ही अभियुक्त पुलिस को देखते ही भागना शुरू कर दिए थे. इस दौरान पुलिस इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं दोनों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.