बलिया: एक ओर आंधी - तूफान के बाद टूटे तारों को जोड़ने में बिजली विभाग जुटा हुआ है वही दूसरी तरफ बिजली न आने से जनता के आक्रोश को भी विभाग झेलने पर मजबूर है. बलिया के बांसडीह विद्युत उपकेंद्र पर ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहा खरौनी गांव के लोगों द्वारा बदतमीजी करते हुए विद्युत कर्मचारियों की पिटाई की गई साथ ही सरकारी कागजात भी फाड़ दिए गए उक्त मामले को लेकर कर्मचारियों ने उच्च अधिकारी को अवगत कराकर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुट गई है.
विद्युत कर्मचारियों से की अभद्रता :
- बांसडीह तहसील क्षेत्र में आंधी आने से कई विद्युत के खंभे और तार टूट गए थे.
- जिसको बनाने का काम विद्युत विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं.
- रविवार को बांसडीह उपकेंद्र पर कुछ लोगों द्वारा आकर कर्मचारियों से अभद्रता की गई.
- वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट करते हुए कागजात भी फाड़ दिए.
खरौनी गांव से बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग आए और उप केंद्र में आकर अभद्रता की साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सभी फरार हो गए. मैंने डायल हंड्रेड को फोन कर घटना की सूचना दी और अपने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया.
अजीत कुमार यादव,कर्मचारी,बांसडीह उपकेन्द्र