बलियाः जिले सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान एक महिला ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही. इससे नाराज होकर मंत्री ने महिला को भरी चौपाल से बाहर निकाल दिया.
मंत्री ने महिला को भरी चौपाल से बाहर निकाला
भाजपा सरकार लगातार सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचने की बात कह रही है, जिसकी हकीकत जानने के लिए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी रतसर कला गांव की जन चौपाल में पहुंचे. जन चौपाल में खेल मंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना शुरू किया. इसी दौरान लीलावती नाम की महिला ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही.
ग्रामीण लीलावती ने मंत्रीजी के संबोधन के दौरान ही राशन कार्ड, शौचालय और सरकारी आवास न मिलने की बात कही. इससे नाराज होकर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जन चौपाल में ही महिला को बाहर जाने के लिए कह दिया.
जन चौपाल से बाहर आने के बाद ग्रामीण महिला लीलावती ने कहा कि सच्चाई बताई तो हमें बाहर कर दिया गया. सच बोला तो बाहर जाने के लिए कहा और बाद में बात करने की बात कही. मंत्री ने बाद में बात ही नहीं की. साथ ही महिला ने कहा कि मंत्री सिर्फ बड़े लोगों की बात सुनते है, गरीबों की क्यों सुनेंगे.
इसे भी पढ़ें- बलियाः सपा नेता रामगोविंद चौधरी के बयान पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया तीखा पलटवार