बलिया: समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि सरकार विधायक के रुप में उन्हें मिलने वाला सारा धन ले लें, लेकिन जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक कर दें.
सपा नेता प्रतिपक्ष ने वाडियो वायरल कर अपील की
बलिया में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते आए दिन मरीजों को ठीक तरह से इलाज नहीं मिल पा रहा है. आक्सीजन और अन्य आवश्यक चीजों के कारण मरीजों की मौत हो रही है. इसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर के मदद कती अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जिले में बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर, RTPCR लैब और धूल फांक रहे वेंटीलेटर को सुदृढ़ता पूर्वक शुरू काराने की मांग की है. साथ ही जनपद में आक्सीजन की कमी को लेकर चिंता व्यक्त करते ऑक्सीजन की भी उचित व्यवस्था करने की मांग की है.
पत्र में राम गोविन्द चौधरी ने लिखा है कि विधायक निधि से तो आप पहले ही ले चुके हैं. यदि फिर भी सरकार को बलिया जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने के लिए धन की कमी हो रही हो तो एक विधायक के रूप में जो धन मुझे सरकार से मिलता है, उसे भी बलिया की जनता का जीवन बचाने के लिए आप ले सकते हैं.