बलिया : सुलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने भाजपा नेता और भोजपुरी कलाकार निरहुआ को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को नचनिया कह डाला.
ओमप्रकाश राजभर बलिया के महतवार में चौहान सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता और भोजपुरी कलाकार निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को सार्वजनिक तौर पर नचनिया कह डाला. चौहान सम्मेलन के दौरान मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने निरहुआ के एक वायरल वीडियो पर पलटवार करते हुए कहा कि नचनिया पर क्या बात करना. उन्होंने कहा कि जहां तक निरहुआ का सवाल है तो वो नचनिया, बजनिया है, उस पर क्या कहना.
दरअसल निरहुआ ने एक वीडियो पोस्ट कर अखिलेश यादव पर तंज कसा था. वायरल वीडियो में निरहुआ ने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को रामभक्तों पर गोलियां चलवा कर यादवों का सम्मान धूमिल करने और जिन्ना की मानसिकता वाला बताया था. इसी पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने यह विवादित बयान दिया.
इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ रहने वाले एक नेता ने ही भगवान राम के बारे में कह दिया कि वह दशरथ के पुत्र नहीं थे. इस बयान पर तो देश में बवाल हो जाना चाहिए था. उस पार्टी को गठबंधन से निकाल दिया जाना चाहिए था. राजभर ने सवाल किया कि क्या भाजपा ने अपने सहयोगी दल के खिलाफ कोई कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें - ओम प्रकाश राजभर का योगी पर निशाना, कहा- बीजेपी करा सकती है मेरी हत्या
समाजवादी पार्टी के एमएलसी के भाजपा में शामिल होने पर राजभर ने कहा कि भाजपा के पास नेता और कार्यकर्ता नहीं हैं. इसलिए वह दूसरी पार्टियों के रिजेक्टेड नट-बोल्ट को इकट्ठा कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप