बलिया: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को बलिया पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी दलों के (I.N.D.I.A.) गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द बड़ी घोषणा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जाएंगे. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शनिवार को बलिया जिले के बिसुकिया गांव में पहुंचे. यहां मीडिया उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस में सीट बंटवारे और चीजों को लेकर सपा जल्द फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि सूर्य को उत्तरायण में आने दीजिए. सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी राजनीतिक फैसले हो जाएंगे. मकर संक्रांति (14 जनवरी) से सूर्य उत्तरायण होते हैं.
बलिया में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav in Ballia) ने कहा कि ग्राम प्रधानों के बजट का पैसा काटकर विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता. इस साल लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी बलिया सहित अन्य सीटों पर जीतेगी. जहां तक गठबंधन की बात है तो पूरी समाजवादी पार्टी एक साथ है. कहां कौन चुनाव लड़ेगा इसकी जानकारी बहुत जल्द मिल जाएगी.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारा मन रामलला का दर्शन करने को हुआ, तो क्या हमें कोई रोक पाएगा. बीजेपी कैसे तय कर सकती है कि किसको बुलाना है और किसको नहीं बुलाना है. इसका मतलब भगवान राम की तरफ से नहीं बुलावा नहीं जा रहा है, यह बीजेपी की तरफ से निमंत्रण है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) गांव-गांव में वैन और गाड़ियां चला रही है. इसके लिए प्रधानों के बजट का हिस्सा काटा जा रहा है. ऐसा करके आप विकसित भारत का संकल्प पूरा नहीं कर सकते है. अगर विकसित भारत विकसित हो चुका है, तो हमारे किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई. बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं मिला. रोजगार मिलेगा भी या नहीं.
बलिया पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी, नारद राय, अंबिका चौधरी और सनातन पांडे के साथ सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- भगवान राम की ससुराल से आए रत्न-आभूषण, प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को किए जाएंगे भेंट