बलियाः गुरुवार को जनपद के रसड़ा क्षेत्रीय रेल प्रबंधक वीके पंजियार ने रसड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री समिति के सलाहकार नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर एक पत्र क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को सौंपा. वहीं स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को भी बताया.
रसड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
गुरुवार को रसड़ा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों और यात्रियों ने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक वीके पंजियार को अपनी समस्याएं बताईं. स्थानीय लोगों ने प्रबंधक को बताया कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 में प्रशासन ने कुछ आवश्यक चीजों की छूट दे दी है, लेकिन उस छूट का लोग गलत फायदा उठाने लगे हैं. शासन के नियमों को ताक पर रखते हुए कुछ लोग बिना मास्क के ही रेलवे स्टेशन पर घूमने चले आते हैं. स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से इन लोगों पर रोक लगाने की मांग की.
वहीं कुछ लोगों ने यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की मांग की. यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी व कुछ पैसेंजर ट्रेन पहले की भांति सुचारू रूप से संचालित कर दी जाएं, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लोग समय से अपना व्यवसाय कर सकें. साथ ही लॉकडाउन के समय में हुए नुकसान की भी कुछ भरपाई हो सके.
निरीक्षण के समय यात्री समिति के सलाहकार नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रबंधक से रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश मार्ग को चौड़ा करने व ट्रेनों के ठहराव रजमलपुर रेलवे स्टेशन पर संपर्क बनवाने समेत 17 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र सौंपा. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक ने यथाशीघ्र मांगों पर विचार करने की बात कही.