बलिया: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज बलिया और सलेमपुर में मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर चुनाव की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. बलिया लोकसभा सीट के लिए सुबह 6 बजे से ही मतदान जारी है. बलिया के बापू भवन टाउन हॉल में भाग संख्या 119 और 120 में भी मतदान जारी है. जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. महिला, पुरुष और युवा, हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहा है.
मैं अपनी बहू के साथ वोट देने आई हूं . दोपहर में धूप की वजह से सुबह वोटिंग करने आए हैं.
-सावित्री देवी
मैंने विकास के नाम पर वोट किया है.
-आरती