ETV Bharat / state

बलिया में कुख्यात डकैत गिरफ्तार, ऐसे आया गिरफ्त में - उभांव थाना क्षेत्र में मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मुठभेड़ में पुलिस ने एक कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है. इस डकैत के पास से 5 किलो गांजा भी बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ उभांव थाना क्षेत्र में हुई.

dacoit arrested in ballia
बलिया में कुख्यात डकैत गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:37 PM IST

बलिया: जिले के उभांव थाना अंतर्गत मालीपुर चट्टी के पास से रविवार को देर शाम पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत विशुनदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से के 5 किलो 100 ग्राम गांजा, एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 2 हजार 150 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आरोपी ग्राम राजागांव खरौनी, थाना बांसडीह, जनपद बलिया का रहने वाला है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा चौकिया मोड़ तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए की जा रही थी. तभी मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि अपने आसपास एवं अन्य जनपदों में लूट की घटना का अंजाम देने वाला कुख्यात डकैत गांजा की तस्करी करने के लिए भीमपुरा की तरफ जा रहा है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने अपने साथियों के साथ मालीपुर चट्टी पर बेरिकेडिंग कर दी.

कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति भीमपुरा की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल घुमा कर भागना चाहा, लेकिन लड़खड़ा कर गिर गया. उसके बाद मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा. वह मालीपुर से 200 मीटर ही भाग पाया था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ये बोले अधिकारी

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे के द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 15 नवंबर दिन रविवार को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक अपराधी विशुनदेव यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी के पास से एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा उसके गाड़ी में 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. अभियुक्त से पूछताछ पर पता चला कि अपने साथियों के साथ मिलकर मऊ, देवरिया और गोरखपुर जिलों में भी विशुनदेव यादव ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

बलिया: जिले के उभांव थाना अंतर्गत मालीपुर चट्टी के पास से रविवार को देर शाम पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत विशुनदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से के 5 किलो 100 ग्राम गांजा, एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 2 हजार 150 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आरोपी ग्राम राजागांव खरौनी, थाना बांसडीह, जनपद बलिया का रहने वाला है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा चौकिया मोड़ तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए की जा रही थी. तभी मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि अपने आसपास एवं अन्य जनपदों में लूट की घटना का अंजाम देने वाला कुख्यात डकैत गांजा की तस्करी करने के लिए भीमपुरा की तरफ जा रहा है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने अपने साथियों के साथ मालीपुर चट्टी पर बेरिकेडिंग कर दी.

कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति भीमपुरा की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल घुमा कर भागना चाहा, लेकिन लड़खड़ा कर गिर गया. उसके बाद मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा. वह मालीपुर से 200 मीटर ही भाग पाया था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ये बोले अधिकारी

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे के द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 15 नवंबर दिन रविवार को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक अपराधी विशुनदेव यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी के पास से एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा उसके गाड़ी में 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. अभियुक्त से पूछताछ पर पता चला कि अपने साथियों के साथ मिलकर मऊ, देवरिया और गोरखपुर जिलों में भी विशुनदेव यादव ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.