बलिया: भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध अब भारतीय राजनीति में इंट्री मारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा तो बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेता तक राहुल की निंदा करने और उनपर टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं. यूपी के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी पर अपने अंदाज में निशाना साधा है. विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के क्षेत्र में बुद्धि से विकलांग राजनेता हैं.
शनिवार को विधायक सुरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकलांग को हर समय बैसाखी की आवश्यकता होती है. उसी तरह बुद्धि के विकलांग नेता राहुल गांधी को भी बैसाखी चाहिए, लेकिन अब तक कोई सिखाने वाला नहीं मिला. इसी वजह से उन्हें लगता है कि वे चाइना को 15 मिनट में समाप्त कर देंगे.
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के दादा ने 15 सेकेंड में 380000 किलोमीटर जमीन चीन को दे दिए. इनके परिवार के सभी लोगों ने चाइना को कुछ न कुछ दिया है. विधायक ने कहा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के लिए काम किया था, इसके लिए वे उनका धन्यवाद करना चाहते हैं. इसके अलावा पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू या राजीव गांधी ने देश को नुकसान पहुंचाया है, राष्ट्रहित के स्वाभिमान को गिराया है. 15 मिनट में चाइना को समाप्त करने का राहुल गांधी का काम एक स्वप्न की तरह है. जिस तरह लोग स्वप्न में कुछ भी बोलते हैं, उसी तरह राहुल गांधी भी अभी स्वप्न देख रहे हैं.