बलिया : एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और घर में ताला बंद कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के मायके वालों ने पति और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
क्यों कर दी पत्नी की हत्या?
- जिले के उभाव थाना क्षेत्र में रौसड़ा गांव की है घटना.
- गांव के राजू और उसकी पत्नी रेनू की शादी 5 साल पहले हुई थी.
- दोनों के बीच अक्सर दहेज को लेकर विवाद होता रहता था.
- सोमवार को घर में कोई नहीं था, तब राजू ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी.
- ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उभाव थाना पुलिस को दी.
- पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रौसड़ा गांव में एक विवाहिता महिला की उसके ससुराली जनों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी है. इस संबंध में थाना उभाव में दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत हुआ है. इस मामले में मृतका के पति और ससुर नामजद हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही इस मामले में सबूत इकट्ठा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-विजय पाल सिंह, एएसपी