बलियाः पूर्वांचल में इन दिनों लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इससे जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है. अस्पताल, घर, सड़क, पुलिस चौकी या फिर सरकारी कार्यालय हो. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को और तेज हो गई. निचले इलाकों में हालात इस कदर खराब हो गए कि लोगों के घरों में कमर तक पानी घुस आया है.
बारिश से लोगों की दिनचर्या पर पड़ा असर-
- जिला प्रशासन ने आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए है.
- आसमान से गिरती आफत लोगों को घर में कैद करने को मजबूर कर दिया है.
- निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी कमर तक भर गया है.
- जिला महिला अस्पताल में पानी से होकर मरीजों और तीमारदारों को गुजरना पड़ रहा है.
- जापलिन गंज पुलिस चौकी में पानी इस कदर घुस गया है कि वहां सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
- कई जगह पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित है.
जापलिन गंज इलाके में बारिश ने ऐसा कहर ढाया कि चौकी के अंदर बरसों पुराना बरगद का पेड़ भी धराशाई हो गया. इतना ही नहीं, लोगों के घरों में पानी कमर तक पहुंच गया है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. ब्रिटिश हुकूमत ने जो व्यवस्था बनाई थी. वह आज भी चली आ रही है.
-शिव प्रसाद मिश्र,स्थानीय निवासी