बलिया: जनपद के कोतवाली इलाके क्षेत्र के बिहारी मोहल्ले में रास्ते का विवाद काफी समय से चल रहा था. इस पर दोनों पक्षों के कुछ लोग मध्यस्थता भी कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार को अचानक रास्ते को लेकर सहमति नहीं बनी, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लाठी डंडे व जमकर हुई पत्थरबाजी में आठ लोग घायल हो गए.
रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे -
- जनपद के बिहारी इलाके का है मामला.
- रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले.
- मारपीट में आठ लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
- पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
इसे भी पढें : चंदौली: जमीन विवाद में लाठी डंडे से पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
8 लोग घायल अवस्था में आए हैं. सभी को सिर पर चोट लगी हुई है. चोट लाठी-डंडे से लगना प्रतीत हो रहा है. जिस पर कुछ लोगों का सीटी स्कैन और एक्स-रे भी कराया जा रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है, आवश्यकता पड़ने पर रेफर किया जा सकता है.
- डॉ. रितेश सोनी, चिकित्सक