बलियाः जिले के फेफना थाना क्षेत्र में महिला ग्राम प्रधान की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सागरपाली गांव की महिला ग्राम प्रधान की लात-घूसों से जमकर पिटाई की जा रही है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव की प्रधान कलावती देवी से गांव की ही कुछ महिलाओं ने मारपीट की. उन्होंने ग्राम प्रधान को लात-घूसों से जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि सागरपाली ग्राम प्रधान चुनाव के समय से प्रधान कलावती देवी के चुनाव प्रचार और उसके खर्च को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उठाया था. कलावती देवी के ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद ये चाहते थे ग्राम प्रधान के सारे कामों को उनके इशारे पर हो. लेकिन, कलावती देवी ने साफ मना कर दिया.
इसके बाद से ही दबंगों की ग्राम प्रधान से रंजिश चल रही है. इन्होंने बीते 15 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय सागरपाली में झंडा फहराने के विवाद में भी महिला ग्राम प्रधान को दौड़ाकर पीटा था. उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद इन दबंगों के घर की महिलाओं ने ग्राम प्रधान की पिटाई की. फेफना थानाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान कलावती देवी की तहरीर पर 4 नामजद के खिलाफ मारपीट और छिनौती का मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेः बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video