ETV Bharat / state

बलिया में मिला एक और कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर 13 हुई - बलिया न्यूज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है. Fसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 13 हो गई है. वहीं प्रशासन ने लॉकडाउन-4 को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

बलिया प्रशासन ने लॉकडाउन 4 के लिए एडवाइजरी जारी की.
बलिया प्रशासन ने लॉकडाउन 4 के लिए एडवाइजरी जारी की.
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और केस मिला है, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13 हो गई है. डीएम ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को बसंतपुर स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में रखा गया है. इसके साथ ही लॉकडाउन-4 को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.

जिला में 13वां कोरोना पॉजिटिव मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती कस्बे में मिला. रविवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया. जिले में इस तरह अब 9 हॉटस्पॉट हो गए हैं.

अब तक लिए गए 1087 सैंपल

इन हॉटस्पॉट इलाकों में सिर्फ चिकित्सीय सेवा, आवश्यक वस्तुओं की खरीद और सैनिटाइजेशन के कार्य जारी रहेंगे. जिले में अब तक तक 1087 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 770 की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं. 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 305 रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत हैं.

लॉगडाउन-4 की एडवाइजरी जारी

डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने 31 मई तक देश में हुए लॉकडाउन-4 को लेकर जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी की है. इसमें रोस्टर के मुताबिक जिन दुकानों को खोलने की अनुमति पहले दी गई थी वह यथावत रहेंगी. इसके अलावा दोपहिया वाहनों पर एक लोग, तीन पहिया वाहनों पर दो लोग, और चार पहिया वाहनों पर ड्राइवर के साथ दो लोगों को चलने की अनुमति दी जा रही है.

सैलून और पार्लर को छूट

काफी समय से बंद पड़े सैलून और पार्लर को लॉकडाउन 4 में छूट मिली है, जो अब रोस्टर के मुताबिक खुलेंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने अब भी चाय की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, कोचिंग, स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- बलिया में सैंड आर्टिस्ट ने 60 फीट लंबी कलाकृति बनाकर कोरोना वॉरियर्स को दिया सम्मान

बलिया: जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और केस मिला है, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13 हो गई है. डीएम ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को बसंतपुर स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में रखा गया है. इसके साथ ही लॉकडाउन-4 को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.

जिला में 13वां कोरोना पॉजिटिव मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती कस्बे में मिला. रविवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया. जिले में इस तरह अब 9 हॉटस्पॉट हो गए हैं.

अब तक लिए गए 1087 सैंपल

इन हॉटस्पॉट इलाकों में सिर्फ चिकित्सीय सेवा, आवश्यक वस्तुओं की खरीद और सैनिटाइजेशन के कार्य जारी रहेंगे. जिले में अब तक तक 1087 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 770 की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं. 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 305 रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत हैं.

लॉगडाउन-4 की एडवाइजरी जारी

डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने 31 मई तक देश में हुए लॉकडाउन-4 को लेकर जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी की है. इसमें रोस्टर के मुताबिक जिन दुकानों को खोलने की अनुमति पहले दी गई थी वह यथावत रहेंगी. इसके अलावा दोपहिया वाहनों पर एक लोग, तीन पहिया वाहनों पर दो लोग, और चार पहिया वाहनों पर ड्राइवर के साथ दो लोगों को चलने की अनुमति दी जा रही है.

सैलून और पार्लर को छूट

काफी समय से बंद पड़े सैलून और पार्लर को लॉकडाउन 4 में छूट मिली है, जो अब रोस्टर के मुताबिक खुलेंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने अब भी चाय की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, कोचिंग, स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- बलिया में सैंड आर्टिस्ट ने 60 फीट लंबी कलाकृति बनाकर कोरोना वॉरियर्स को दिया सम्मान

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.