बलियाः रविवार की दोपहर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन और अन्नपूर्णा गर्गके साथ अशर्फी अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि आज सबसे अहम रोल आप सभी कर्मवीरों का है. इस कोरोना जैसी आपदा की लड़ाई लड़ने में आप सबके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा. डीएम ने भरोसा दिलाया कि इस संकट में आपके और आपके परिवार की देखभाल के लिए हम सबका सहयोग मिलेगा.
ड्यूटी के बाद 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अस्पताल में दो चिकित्सा दल काम करेंगे. एक दल 15 दिन ड्यूटी करेंगे. इसके बाद वह टीम 14 दिन क्वारंटीन में रहेंगे. क्वारंटीन के लिए असर्फी अस्पताल के दूसरे तल पर व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा शहर का एक बेहतर होटल भी लिया गया है. जब 25 सदस्यों की टीम क्वारंटाइन रहेगी तब दूसरी चिकित्सा टीम काम करेंगी. उन्होंने कहा कि हम अपने कर्मवीरों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह संवेदनशील हैं.
पीपीई किट पहनाकर कराया डिस्प्ले
इलाज के लिए लगाई गई चिकित्सकीय टीम की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. उनके लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट मंगा ली गयी है. एक कर्मचारी को पूरा किट पहनाकर डिस्प्ले भी कराया गया. संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने इस किट के बारे में विधिवत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी हमारे पास 30 मरीजों के इलाज की पूरी तैयारी है.
देश के लिए कुछ करने का सही समय
चिकित्सकीय दल की सदस्य स्टाॅफ नर्स पूनम वर्मा ने भी अपना अनुभव साझा किया. पूनम ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में मुझे लगाया गया है, यह मेरा सौभाग्य है. यही समय है जब अपने समाज व देश के लिए कुछ किया जाए. पूरे उत्साह के साथ पूनम ने कहा कि इस लड़ाई में जो कुछ भी करने की जिम्मेदारी मिलेगी, उसे बखूबी निर्वहन करेंगी.