बलियाः जिले में आशा कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अधीक्षक कक्ष में ताला जड़ दिया और अधीक्षक को अंदर ही बंद कर दिया. इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा डॉ. वीरेंद्र कुमार से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.
लौटे मरीज
सीएचसी के प्रांगण में बुधवार को आशा कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल का गेट बंद कर प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण किसी मरीज का इलाज नहीं हो सका. तमाम मरीज निराश होकर वापस लौट गए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती की आशाओं ने जननी सुरक्षा, टीकाकरण, नसबंदी, कुष्ठ रोग, फैलेरिया, पोलियो आदि बीमारियों की बैठक महीनों में दो बार करने की बढ़ोतरी और पैसा देने आदि मांग की. ब्लॉक अध्यक्ष रागिनी सिंह ने आरोप लगाया कि आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान सितंबर से अब तक नहीं किया गया है. सीएचसी पर कार्यरत आशाओं को आज तक मोबाइल नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कोतवाल नागेश्वर उपाध्या व सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय, शकुंतला देवी, संगिता देवी, मीना देवी,अनीता देवी, रीना देवी, सरिता देवी, हेंवती देवी, सीमा तिवारी, कालिंदी देवी, रीमा गौतम, रिंकू गुप्ता, बेचनी देवी आदि उपस्थित रहे.
चुप रहे अधिकारी
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी रसड़ा डॉ. वीरेंद्र कुमार से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ कर मना कर दिया.