बलिया: मनियर थाना के एक स्कुल से व्हाट्सएप के माध्यम से इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र की हल कापी के वायरल करने के मामले में मनियर पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत थाने मे मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मौके से तीन लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस ने मनियर थाना क्षेत्र (Maniyar Police Station Area) के चंदायार मठिया गांव में एक शिक्षक के घर में सोमवार शाम रसायन विज्ञान के इंटरमीडिएट के 5 लोग बैठकर प्रश्न पत्र की कॉपी हल कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा: बलिया से लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर, ऐसे दिया था अंजाम
मोबाइल से हल कापी का भी आदान-प्रदान किया जा रहा था. मौके से मनियर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 2 लोग भाग निकले. मनियर थाने के उपनिरीक्षक राजीव कुमार पांडेय की तहरीर पर मनियर पुलिस ने इनके विरुद्ध धारा 4/5/10 परीक्षा अधिनियम व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप