बलिया: जनपद के दुबे छपरा घाट से गंगा यात्रा की विधिवत शुरुआत की गई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गंगा पूजन किया. इसके बाद वाराणसी से आए पंडितों ने मा गंगा की आरती की.
गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने यूपी में गंगा यात्रा की शुरुआत की है. बलिया और बिजनौर से एक साथ गंगा पूजन के साथ इस यात्रा को शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- UP मौसम: पारे में दर्ज की गई बढ़ोतरी, ठंड से मिलेगी राहत
बैरिया क्षेत्र के दुबे छपरा घाट पर मा गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मा गंगा की आरती की. इसके बाद वाराणसी से पधारे गंगोत्री सेवा निधि के पुरोहितों ने मां गंगा की विधिवत मंत्रोचार के साथ आरती की. इसके बाद नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.