बलिया: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये की किश्त में मकान मिल रहे हैं. किश्तों को पाने के लिए लाभार्थियों को विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं. इस बात का खुलासा नगर पालिका परिषद के भृगु आश्रम के सभासद विकास पांडे ने किया.
आवास योजना के तहत हो रहा भ्रष्टाचार
विकास पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. हर लाभार्थी से 30,000 से 40,000 रुपये लिए जा रहे हैं. और उन रुपयों को विभाग से जुड़े लोगों को दे दिया गया. हैरानी की बात ये है, कि जिन लोगों ने रुपये नहीं दिए, उनके किश्त के पैसे आज तक नहीं आए.
जानकारी के अनुसार, पहली किश्त के तौर पर 50, 000 रुपये पाने के लिए लाभार्थियों से 10,000 रुपये लिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी किश्त के लिए 20,000 रुपये की मांग की जा रही है. भ्रष्टाचार का यह खेल सिर्फ बलिया नगर पालिका ही नहीं, बल्कि पूरे नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में बदस्तूर जारी है. अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत लगातार कार्य कर आम लोगों का शोषण कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा