बहराइच: जिले के जंगल से सटे इलाकों में ही नहीं मैदानी क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत है. थाना हुजूरपुर क्षेत्र में घास काटने गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, यहां हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
जाने पूरा मामला
- मामला हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रायपुर शिवाला का है.
- यहां घास काटने गए हनुमान पर तेंदुए ने हमला कर दिया.
- चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
- ग्रामीणों ने हनुमान को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.
- हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
- डॉक्टरों का कहना है कि हनुमान की हालत में सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का डॉक्टर ने निजी अस्पताल में किया ऑपरेशन
हनुमान नाम के एक युवक को इलाज के लिए लाया गया था. लोगों का कहना है कि उस पर तेंदुए ने हमला किया था. यहां उसका इलाज चल रहा है, फिलहाल हालत में सुधार है.
- डॉ. शिवम मिश्रा, ईएमओ इमरजेंसी