ETV Bharat / state

बहराइच: एक घर में घुसा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप - बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट रेंज के जंगलों से निकलकर एक विशालकाय अजगर गांव के एक घर में घुस गया. इससे ग्रामीण भयभीत हो गए. हालांकि गांव के युवकों ने वन विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग के हवाले कर दिया.

घर में घुसा अजगर
घर में घुसा अजगर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 2:45 AM IST

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट रेंज के जंगलों से निकलकर विशाल अजगर के गांव में पहुंचने से हड़कंप मच गया. अजगर गांव के एक घर में घुस गया, जिससे उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर अजगर को सुरक्षित किया. वहीं कुछ युवकों ने अजगर को बोरे में बंद कर वन विभाग के हवाले किया.

बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में जंगली जानवरों के प्रवेश से ग्रामीण भयभीत हैं. जंगल से सटे गांवों के ग्रामीण तेंदुए, मगरमच्छ, बाघ के बढ़ते हमलों से परेशान हैं. तेंदुए, मगरमच्छ ही नहीं, विशालकाय अजगर गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. उनके पलायन से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है. घड़ियाल नदी से निकलकर किनारे के खेतों तक पहुंच रहे हैं.

अजगर के घर में घुसने से मचा कोहराम
वहीं कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के जंगलों से निकलकर विशाल अजगर बिछिया वन ग्राम में पहुंच गया. जब तक ग्रामीण उसकी सूचना वन विभाग को देते, तब तक अजगर बिछिया निवासी बलविंदर सिंह के घर में घुस गया. विशाल अजगर के घर में घुसने बलविंदर के परिवार में कोहराम मच गया.

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया अजगर
परिजन शोर मचाते हुए घर के बाहर निकल आए. घर में घुसे अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और वन क्षेत्राधिकारी को घटना की सूचना दी. वन विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले कुछ युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर बोरे में बंद कर दिया. वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने पर अजगर को उन्हें सौंप दिया.

डीएफओ ने दी जानकारी
डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह का कहना है कि वन विभाग द्वारा वन्यजीवों से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उनका कहना है कि तेंदुए छोटे शिकार की तलाश में जंगल के किनारे आबादी वाले गांव तक पहुंच जाते हैं. इस संबंध में समय-समय पर ग्रामीणों को जन जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है.

ये भी पढ़ें- बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर नहीं रुक रही मादक पदार्थों की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट रेंज के जंगलों से निकलकर विशाल अजगर के गांव में पहुंचने से हड़कंप मच गया. अजगर गांव के एक घर में घुस गया, जिससे उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर अजगर को सुरक्षित किया. वहीं कुछ युवकों ने अजगर को बोरे में बंद कर वन विभाग के हवाले किया.

बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में जंगली जानवरों के प्रवेश से ग्रामीण भयभीत हैं. जंगल से सटे गांवों के ग्रामीण तेंदुए, मगरमच्छ, बाघ के बढ़ते हमलों से परेशान हैं. तेंदुए, मगरमच्छ ही नहीं, विशालकाय अजगर गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. उनके पलायन से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है. घड़ियाल नदी से निकलकर किनारे के खेतों तक पहुंच रहे हैं.

अजगर के घर में घुसने से मचा कोहराम
वहीं कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के जंगलों से निकलकर विशाल अजगर बिछिया वन ग्राम में पहुंच गया. जब तक ग्रामीण उसकी सूचना वन विभाग को देते, तब तक अजगर बिछिया निवासी बलविंदर सिंह के घर में घुस गया. विशाल अजगर के घर में घुसने बलविंदर के परिवार में कोहराम मच गया.

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया अजगर
परिजन शोर मचाते हुए घर के बाहर निकल आए. घर में घुसे अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और वन क्षेत्राधिकारी को घटना की सूचना दी. वन विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले कुछ युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर बोरे में बंद कर दिया. वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने पर अजगर को उन्हें सौंप दिया.

डीएफओ ने दी जानकारी
डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह का कहना है कि वन विभाग द्वारा वन्यजीवों से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उनका कहना है कि तेंदुए छोटे शिकार की तलाश में जंगल के किनारे आबादी वाले गांव तक पहुंच जाते हैं. इस संबंध में समय-समय पर ग्रामीणों को जन जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है.

ये भी पढ़ें- बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर नहीं रुक रही मादक पदार्थों की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.