बहराइच: जिले के नानपारा कोतवाली स्थित हाइवे पर गुरुवार देर रात कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर हो गई. टक्कर में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बोलेरो सवार दो लोग घायल हुए हैं.
घटना नानपारा कोतवाली के दोंदरा नाले के पास की है. बोलेरो गाड़ी देर रात बहराइच से वापस लौट रही थी. लक्ष्मणपुर गांव के निकट सामने से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बोलेरो को टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.
बोलेरो के चालक बृजलाल गुलालपुरवा कुड़वा थाना मोतीपुर निवासी हैं. उन्हें हादसे में मामूली चोट आई है. बोलेरो सवार बिल्लू और इंद्रदेव प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं. राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत देखते हुए घायलों को बहराइच ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.