ETV Bharat / state

बहराइच में चोरों ने अधिवक्ता को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर - अधिवक्ता को चोरों ने गोली मारी

बहराइच में चोरी करने वाले गिरोह ने अधिवक्ता को गोली मार दी. गोली अधिवक्ता के सीने में दाहिने साइड में लगी है. अधिवक्ता की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

Etv Bharat
अधिवक्ता को गोली मारी
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:08 PM IST

बहराइचः शहर के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला थाना दरगाह शरीफ में देर रात गोली चलने सनसनी फैल गई. घर से बाहर लोगों ने तो पड़ोस के ही रहने वाले सिविल कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा के सीने में गोली लगी हुई थी और वह नीचे पड़े तड़प रहे थे.

जानकारी के अनुसार, चोरों का एक गिरोह चोरी करने के लिए रेकी कर रहा था. आहट पाकर अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा अपने घर से बाहर निकले और चोरों से पूछताछ करने लगे. इस पर चोरों ने अधिवक्ता से हाथापाई की. आवाज सुनकर अधिवक्ता अशोक कुमार के परिजन भी बाहर आ गए. इसी बीच चोरों ने अधिवक्ता के ऊपर गोली चला दी. गोली लगने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अधिवक्ता को बहराइच जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने घायल अधिवक्ता की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

घायल अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा ने बताया कि देर रात कुछ लोग उनके दरवाजे के बाहर टहल रहे थे. मां को कुछ शंका हुई तो उन्होंने पिता से बताया. पिता बाहर यह देखने को निकले कि वह लोग कौन है. कुछ लोग घर के बगल में चोरी करने के लिए घरों की रेकी कर रहे थे. पहले तो दबंगों ने पिता को लाठी-डंडे से पीटने का प्रयास किया गया. इसके बाद गोली चला दी. बेटे ने बताया कि गोली उनके सीने में दाहिने साइड में लगी है.

ये भी पढ़ेंः जिम संचालक को मारी गोली, गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद

बहराइचः शहर के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला थाना दरगाह शरीफ में देर रात गोली चलने सनसनी फैल गई. घर से बाहर लोगों ने तो पड़ोस के ही रहने वाले सिविल कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा के सीने में गोली लगी हुई थी और वह नीचे पड़े तड़प रहे थे.

जानकारी के अनुसार, चोरों का एक गिरोह चोरी करने के लिए रेकी कर रहा था. आहट पाकर अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा अपने घर से बाहर निकले और चोरों से पूछताछ करने लगे. इस पर चोरों ने अधिवक्ता से हाथापाई की. आवाज सुनकर अधिवक्ता अशोक कुमार के परिजन भी बाहर आ गए. इसी बीच चोरों ने अधिवक्ता के ऊपर गोली चला दी. गोली लगने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अधिवक्ता को बहराइच जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने घायल अधिवक्ता की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

घायल अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा ने बताया कि देर रात कुछ लोग उनके दरवाजे के बाहर टहल रहे थे. मां को कुछ शंका हुई तो उन्होंने पिता से बताया. पिता बाहर यह देखने को निकले कि वह लोग कौन है. कुछ लोग घर के बगल में चोरी करने के लिए घरों की रेकी कर रहे थे. पहले तो दबंगों ने पिता को लाठी-डंडे से पीटने का प्रयास किया गया. इसके बाद गोली चला दी. बेटे ने बताया कि गोली उनके सीने में दाहिने साइड में लगी है.

ये भी पढ़ेंः जिम संचालक को मारी गोली, गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.