बहराइच: जनपद के कैसरगंज कोतवाली इलाके के हैबतपुर नौबस्ता कटी गांव में मदरसे के मौलाना के कहने पर छात्रों ने ग्रामीणों पर पथराव किया है. इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. गंभीर हालत में सभी को सीएचसी उपचार के लिए भेजा गया था. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दरअसल, ग्राम हैबतपुर नौबस्ता कटी गांव में मदरसा है. मदरसा के निकट ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी रहते हैं. आरोप है कि सोमवार शाम छह बजे गांव निवासी सहाबुद्दीन बेटी को मदरसे के छात्र ने बाइक से टककर मार दी. जानकारी पाकर परिवारजन मदरसा पहुंचे. मौलाना से विरोध किया तो वह नाराज हो गए. शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हुए. इससे नाराज मौलाना ने छात्रों को उकसा दिया. जिससे छात्र उग्र हो गए और सभी मदरसे की छत पर पहुंचकर पथराव करने लगे. इसमें गांव निवासी जीनत, मुहैयददीन, सहबुद्दीन, गुड़िया समेत पांच लोग घायल हो गए. घटना से गांव में अफरा तफरी मची रही.
इसे भी पढे़-शादी के लिए लड़का दिखाने ले गई पड़ोसी महिला ने युवती का कराया रेप, दोनों गिरफ्तार
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी यूपी पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि निजामुद्दीन की तहरीर पर चार नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौलाना समेत दस लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. जिनके नाम जकी उल्ला, मो. अफजल, मो. अदनान, मो. अकरम, मो. आलम, मो. साहिल, मो. रइस अहमद, सादिक, सहबाज अली, लईक अहमद है. इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भले ही वो कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.
यह भी पढ़े-Kanpur News: मोहर्रम पर नहीं निकलेगा पैकियों का जूलूस, कानून व्यवस्था के लिए खलीफाओं ने जताई सहमति