बहराइच: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच की नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. एसएसबी और पुलिस बल ने जिलेकी नेपाल सीमा से 50 लाख कि हेरोइन के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों नेपाली युवक हेरोइन लेकर भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय जिले की रुपईडीहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं.
चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडिहा कस्बे में एसएसबी व पुलिस की ओर से नेपाल से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच प्रेम सेवा केंद्र के निकट लगे चेक पोस्ट पर जब एसएसबी के जवानों ने दो नेपाली नागरिकों को रोक कर उनके एयर बैग की तलाशी लेने का प्रयास कियातो उन्होंने भागने की कोशिश की,लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया.
नेपाली युवकों की तलाशी के दौरान उनके एयर बैग से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई,जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. पकड़े गए नेपाली युवकों की पहचान रोशन शर्मा पुत्र किशन शर्मा और सम्राट शाही पुत्र राजबहादुर शाही है. दोनों रांझा एयरपोर्ट वार्ड नंबर 20 थाना मनकापुर जिला बांके के रहने वाले है. गिरफ्तार नेपाली तस्करों को सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, इस क्रम में आज एसएसबी और थाना रुपईडीहा पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में दों नेपाली नागरिकों को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नेपाली तस्कर पहले से तस्करी के मामले में संलिप्त पाए गए हैं,जिसकी जांच कराई जा रही है.गिरफ्तार चरस तस्करों को जेल भेज दिया गया है.