बहराइच: अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बहराइच की नानापारा विधानसभा से प्रत्याशी रामनिवास वर्मा के समर्थन में जनसभा करने पहुंची. राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा 10 मार्च को सपा के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. सपा की चाल, चरित्र और चेहरा यूपी की जनता से छुपा नहीं है.
अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष (Apna Dal National President) और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बहराइच की नानपारा विधानसभा (Nanpara Assembly)से अपना दल, भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी रामनिवास वर्मा के समर्थन में जनसभा करने पहुंची. राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा उत्तर प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है. आने वाली 10 मार्च को जब चुनावी परिणाम सामने आएंगे, तब समाजवादी पार्टी के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:यूपी विधानसभा चुनाव 2022: हाथरस की बिटिया के परिजनों ने डाले वोट
पिछले 2 चरण में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के साथियों को बढ़त मिल रही है. 2 चरणों ने सपा गठबंधन प्रत्याशियों की नींद उड़ाने का काम किया है. तीसरे चरण में भी बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी के जो भी प्रत्याशी जिस भी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो शानदार तरीके से बढ़त लेते हुए अपनी सीट से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य राज्यमंत्री थी, तो बहराइच को मेडिकल कालेज मिला था. अब मैं उद्योग राज्य मंत्री हूं, तो भी बहराइच को बहुत कुछ मिलेगा. जनसभा में मौजूद हजारों लोगों से अपना दल प्रत्याशी रामनिवास वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप