बहराइचः जिले में सेवार्थ फाउंडेशन ने गिरिजापुरी परिसर में वन क्षेत्र के 50 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की. पूरे देश में लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है.
सामाजिक संस्था एक्शन एड के जिला प्रभारी अब्दुल कादिर ने बताया कि 50 परिवारों को खाद्यान सामग्री वितरित की गयी है. इसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, दूध के पैकेट, दाल, सोयाबीन, तेल, साबुन तथा सैनिटाइजर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने एक्शन एड के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एक्शन एड का सहयोग सराहनीय है.
जनपद मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित बिछिया वन क्षेत्र के जंगल के समीपवर्ती थारू पुरवा, लोहरा, राजाराम टांडा, नारायण टांडा, टेडिया, विशुनटान्डा आदि गांव के गरीब परिवारों की विधवाओं को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी. वितरण करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया. इस दौरान समाजसेवी कार्यकर्ता रामसमुझ मौर्य, सरोज गुप्ता, मोनिस खान, ओवैस रहमान, दीनानाथ, सूरज देव आदि मौजूद रहे.