ETV Bharat / state

सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच, विकास योजनाओं को परखा - seven countries ambassadors bahraich visit

सोमवार को 7 देशों के राजदूतों ने बहराइच जिले का भ्रमण किया. इस मौके पर विदेश से आए राजदूतों ने जनपद की विकास योजनाओं का जायजा लिया.

7 देशों के राजदूतों ने बहराइच जिले का भ्रमण किया
7 देशों के राजदूतों ने बहराइच जिले का भ्रमण किया
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:10 PM IST

बहराइच: जिले में सोमवार के 7 देशों के राजदूतों ने सरकार के विकास कार्यों का जायजा लिया. राजदूतों की समूह में आयरलैंड, जेनेवा, जार्डन, न्यूजीलैंड, कजाकिस्तान एवं नेपाल के राजदूत शामिल थे. दूसरे देशों से आए राजदूतों ने बहराइच पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच


भ्रमण करने के बाद आयरलैंड के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने कहा कि बहराइच जनपद में विकास कार्यों को लेकर चलाई जा रही योजनाएं जनता के लिए बेहतर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि बहराइच पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. सभी राजपूतों ने प्रशासन की तैयारियों की तारीफ की. राजदूतों ने प्रदर्शनी पण्डालों का अवलोकन किया और किसानों को नैपियर घास का बीज वितरित किया. वहीं, कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों ने महिलाओं की गोदभराई कराई व बच्चों को अन्नप्रासन कराया.

सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच, विकास योजनाओं को परखा
सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच, विकास योजनाओं को परखा
इन देशों के राजदूतों ने किया निरीक्षण1. अखिलेश मिश्रा ( राजदूत आयरलैण्ड)2. दिनकर अस्थाना (राजदूत स्थानीय प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र जेनेवा)3. इन्द्रमणि पाण्डेय (राजदूत जेनेवा)4. अनवर हलीम (राजदूत जार्डन )5. नवीन श्रीवास्तव ( राजदूत नेपाल)6. नीता भूषण (राजदूत न्यूजीलैण्ड)7. शुभदर्शिनी त्रिपाठी (राजदूत कजाकिस्तान)8. अमित कुमार (राजदूत दक्षिण कोरिया)इसे पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को दी जमानत


बहराइच: जिले में सोमवार के 7 देशों के राजदूतों ने सरकार के विकास कार्यों का जायजा लिया. राजदूतों की समूह में आयरलैंड, जेनेवा, जार्डन, न्यूजीलैंड, कजाकिस्तान एवं नेपाल के राजदूत शामिल थे. दूसरे देशों से आए राजदूतों ने बहराइच पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच


भ्रमण करने के बाद आयरलैंड के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने कहा कि बहराइच जनपद में विकास कार्यों को लेकर चलाई जा रही योजनाएं जनता के लिए बेहतर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि बहराइच पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. सभी राजपूतों ने प्रशासन की तैयारियों की तारीफ की. राजदूतों ने प्रदर्शनी पण्डालों का अवलोकन किया और किसानों को नैपियर घास का बीज वितरित किया. वहीं, कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों ने महिलाओं की गोदभराई कराई व बच्चों को अन्नप्रासन कराया.

सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच, विकास योजनाओं को परखा
सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच, विकास योजनाओं को परखा
इन देशों के राजदूतों ने किया निरीक्षण1. अखिलेश मिश्रा ( राजदूत आयरलैण्ड)2. दिनकर अस्थाना (राजदूत स्थानीय प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र जेनेवा)3. इन्द्रमणि पाण्डेय (राजदूत जेनेवा)4. अनवर हलीम (राजदूत जार्डन )5. नवीन श्रीवास्तव ( राजदूत नेपाल)6. नीता भूषण (राजदूत न्यूजीलैण्ड)7. शुभदर्शिनी त्रिपाठी (राजदूत कजाकिस्तान)8. अमित कुमार (राजदूत दक्षिण कोरिया)इसे पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को दी जमानत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.