बहराइच : जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसके साथ ही प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरु हो गया हैं. इसके चलते बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री बाई फूले के बीच तलवारें खिंच गई हैं . दोनों एक दूसरे पर फर्जी दस्तावेज के सहारे जनप्रतिनिधि बनने के आरोप लगा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के चलते सियासी पारा अपने चरम पर है. इसके चलते बहराइच में भाजपा को अलविदा बोल कांग्रेस का दामन थामने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ के जाति प्रमाण पत्र पर सवालिया निशान लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है .
उन्होंने कहा कि वह जनपद के निवासी नहीं हैं, वह देवरिया जनपद के बड़हज क्षेत्र के रहने वाले हैं . उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि अक्ष्यवर लाल गौड के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही उन्हें आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का अनुमति दें.
सावित्री बाई ने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण विरोधी है . इसलिए अपात्र व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर बहराइच सुरक्षित संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेजा है.
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ ने सावित्री बाई के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उनका आरोप है कि साध्वी सावित्री बाई फुले ने विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में उम्र का फर्जी हलफनामा देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया है .