बहराइच: जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सेवानिवृत अमीन का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
हत्या कर शव काे लटकाने की आशंका
बौंडी थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर के बाहर एक पेड़ पर फंदे से सेवानिवृत्त अमीन रामलाल का लटकता मिला है. सुबह राहगीरों ने शव को देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मृतक व्यक्ति का पैर जमीन पर टिका हुआ था. जिससे स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हाे पाएगा. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-लखनऊ के 4 अलग-अलग क्षेत्रों में विवाहिता समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी