बहराइच: जिले में चार वन ग्राम के आदिवासी बच्चे पंचलाइट अभियान से शिक्षित होंगे. ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस अभियान के तहत चार वन ग्रामों चफरिया, चहलवा, सुजौली और बडखड़िया को चिन्हित कर वहां के बच्चों को शिक्षित करने की पहल शुरू की गई है.
बहराइच में लॉकडाउन के बीच शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक वन ग्रामों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए 'पंचलाइट अभियान' की शुरुआत की गई है. इसके तहत चार वन ग्रामों को चिन्हित कर बच्चों को शिक्षित करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके प्रथम चरण में बच्चों को मुक्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है.
विकासखंड मिहीपुरवा के थाना सुजौली क्षेत्र में कोविड-19 के बीच रुकी शिक्षा को अब आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए पंचायत लाइट अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे दीपक मदेशिया ने बताया कि पंचलाइट अभियान चार ग्राम पंचायत चफरिया, सुजौली, चहलवा, बडखड़िया के 9 केंद्रों पर चलाया जा रहा है. इसमें वनग्राम के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया है. ऐसे में पंच लाइट अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षा के चलते जो छात्र-छात्रा शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, उन्हें निःशुल्क पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
इस दौरान इस अभियान में शामिल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सामाजिक दूरी व महामारी को लेकर पूरी सावधानियों का विशेष ध्यान रखा है. साथ ही छात्रों की भी जागरूक किया गया है. दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि इसका आयोजन ओमकार तिवारी और राशि अग्रवाल की ओर से कराया जा रहा है. इस अभियान में अब-तक 65 छात्रों का नामांकन हुआ है, जिन्हें पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई है.