बहराइचः जिले में तिरंगे के अपमान का बड़ा मामला सामने आया है. यहां कोतवाली नगर के मेवातीपुरा स्थित दुकान और कानूनगोपुरा पुलिस चौकी के पीछे स्थित कारखाने पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि तिरंगे का उपयोग स्कूली ड्रेस के अस्तर में किया जा रहा है. छापेमारी में भारी मात्रा में स्कूल ड्रेस बरामद हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि कौर फैबरिक्स पर छापेमारी की गई तो फर्म द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होना पाये जाने पर फर्म को तत्काल सील करा दिया गया. उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर महेंद्र यादव की तहरीर पर फर्म के खिलाफ कोतवाली नगर में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः 1984 के सिख दंगा मामले में 31 आरोपियों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल