बहराइच: देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले श्रवण कुमार शुक्ला ने तहरीर दी थी कि उनके खाते से KYC अपडेट करने के नाम पर 2 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. इसकी शिकायत पर थाना कोतवाली देहात में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. इस मामले में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल निखिल श्रीवास्तव और साइबर टीम के वर्क आउट और निर्देशन में 3 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है.
शनिवार को कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने KYC अपडेट करने और टीम व्यूवर एप के माध्यम से पैसों की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त सत्यम निवासी रायबरेली, चंदन बाजपेई निवासी रायबरेली और संजय प्रकाश को बंजारी मोड़ पर जरवल की ओर जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग सिम कार्ड से फोन कर KYC अपडेट करने बहाने उनकी बैंक डिटेल पता कर लेते हैं.
आरोपियों ने बताया कि वह बातों में उलझा कर उनकी मदद करने के बहाने उनके मोबाइल में 'टीम व्यूवर' एप डाउनलोड करवा देते हैं. इससे उनके मोबाइल पर अभियुक्तों का नियंत्रण हो जाता है. नियंत्रण पाने के बाद उस मोबाइल की सूचनाओं के माध्यम से अपने शिकार के खाते से वह उनके बैंक खाते से धनराशि निकाल लेते थे.